तलाक़ के 4 साल बाद मलाइका को एक्स पति अरबाज़ खान की आई मोह, कहा- उनसे मेरा रिश्ता सुधर गया है...जानिए लेटेस्ट अपडेट

After 4 years of divorce, Malaika was infatuated with ex-husband Arbaaz Khan, said- my relationship with him has improved ... know the latest update;

Update: 2022-10-05 11:57 GMT

बॉलीवुड की मानी जानी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भले ही फिल्मों में काम नहीं करती हों लेकिन सुर्खियों में हमेशा बनी रहती हैं। मलाइका तब सबसे ज्यादा चर्चा में आई थीं जब अरबाज खान के साथ उनकी 18 साल पुरानी शादी टूट गई थी। तलाक से पहले ही मलाइका ने अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट करना शुरू कर दिया था।

तलाक से पहले ही डेट करने लगे थे दोनों

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की शादी दिसंबर 1998 में हुई थी। 19 साल बाद इन दोनों का तलाक मई 2017 में हो गया था। जब इन दोनों के बीच अलगाव हो गया था तब अरबाज भी जॉर्जिया एड्रियानी को डेट करने लगे थे। अरबाज और मलाइका का एक बेटा अरहान खान भी है जो अब 19 साल को हो चुका है।

अरबाज संग सुधरा रिश्ता

आपको बता दें, मलाइका आए दिन खबरों में बनी ही रहती हैं. हाल ही में एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने बताया कि तलाक के बाद अब उनका और अरबाज खान का कैसा रिश्ता है. मलाइका ने कहा, "मेरे और अरबाज के बीच अब अच्छी इक्वेशन है. हम दोनों पहले से ज्यादा मैच्योर हो गए हैं.

अब हम खुश और शांत इंसान बन गए हैं. वो बहुत अच्छे इंसान हैं. मैं हमेशा प्रार्थना करूंगी कि उनकी लाइफ में सभी चीजें अच्छी होती रहें. कभी-कभी लोग अच्छे होते हैं लेकिन वो सिर्फ साथ में अच्छे साबित नहीं हो पाते. ये सिर्फ ऐसा ही था. मैं चाहूंगी कि हमेशा उनके साथ अच्छा हो."

Tags:    

Similar News