Adipurush Movie Review Hindi: आदिपुरुष फिल्म रिव्यू, बेकार VFX और उससे भी भद्दे डायलॉग

Adipurush Review Hindi/ आदिपुरुष रिव्यू: पब्लिक को आदिपुरुष में सब अच्छा लगा लेकिन प्रभास और सैफ अली खान का लुक पसंद नहीं आया;

Update: 2023-06-16 09:30 GMT

Adipurush Film Review/आदिपुरुष फिल्म रिव्यू हिंदी: भारत की सबसे महंगी फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) इंडिया सहित 70 देशों में रिलीज हो गई. रामायण पर आधारित इस फिल्म को देखने के लिए लाखों फैंस का हुजूम थिएटर पहुंच रहे हैं. एडवांस टिकट बुकिंग के कारण विंडो टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं. थिएटर्स जय श्री राम के नारों से गूंज रहे हैं. लोगों को आदिकाल के महाकाव्य पर आधारित मॉर्डन रामायण पसंद तो आ रही है लेकिन फिल्म में ढेर सारी कमियां हैं. अगर आप दर्शक के तौर पर फिल्म देखते है तो यह आपको एंटरटेन जरूर करती है लेकिन 'एस अ क्रिटिक' यह फिल्म गलतियों का पुलिंदा बनकर रह जाती है. 

आदिपुरुष मूवी रिव्यू 

Adipurush Honest Review: आदिपुरुष को लेकर पब्लिक रिव्यू सामने आने लगे हैं. सोशल मीडिया में कुछ ऐसे तत्व हैं जो बिना वजह इस फिल्म को क्रिटिसाइज़ कर रहे हैं. लेकिन जो फिल्म देखकर लौट रहे हैं वो भी इसे सबसे घटिया फिल्म कह रहे हैं. आदिपुरुष इससे और अच्छे लेवल पर बनाई जा सकती थी. मेकर्स ने जितना पैसा प्रभास की फीस और प्रमोशन में खर्च किया है उसका इस्तेमाल VFX और स्ट्रांग बनाने में किया जा सकता था. आदिपुरुष एक डिसेंट फिल्म है जिसका फर्स्ट हाफ आपको रोमांचित करता है और सेकेंड हाफ होते-होते यह कुछ समय के लिए अपने लय से हट जाती है फिर भी ये फिल्म आपका पैसा वसूल करती है और दिन बना देती है. आप बोर नहीं होंगे।  लेकिन घटिया डायलॉग्स आपका मूड खराब जरूर कर देंगे 

Adipurush BGM: फिल्म के म्यूसिक में कोई कमी नहीं है. चाहे रावण का गाया हुआ 'शिव स्त्रोत' हो, या जय श्री राम थीम सॉन्ग। सब कुछ परफेक्ट है और पब्लिक को गूसबम्प्स देता है. बैकग्राउंड म्यूसिक भी अव्वल दर्जे का है.  

Adipurush VFX: आदिपुरुष का VFX कहीं-कहीं अच्छा है और कहीं-कहीं बेकार। मतलब एक वक़्त के लिए दर्शक कन्फ्यूज हो जाता है कि कहीं वो लौ बजट एनिमेटेड मूवी तो देखने नहीं आ गया? कहने का मतलब है कि रावण की सेना तो कार्टून कैरेक्टर ही लग रही, चाहे वो बड़ा सा चमगादड़ हो या दानवों की फ़ौज सब कुछ नकली सा लगता है. लेकिन वानर सेना का VFX अच्छा है. इस फिल्म का सबसे बड़ा  बैकड्रॉप इसका VFX जिसे अच्छा बनाया जा सकता था. 

Adipurush Cast Acting: प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, सैफ अली खान इन चारों एक्टर्स ने काम अच्छा किया है. हनुमान का कैरेक्टर शानदार तरीके से प्ले किया गया है. कृति सेनन ने जानकी का रोल करके फैंस का दिल जीता है और देवदत्ता नागे ने जो हनुमान का रोल निभाया है उसमे भी कमी निकालने की गुंजाईश नहीं है. 

Adipurush Action: फिल्म में एक्शन तगड़ा है. देखने में मजा आता है. अगर VFX अच्छे लेवल का होता तो इस फिल्म की दूसरी कमियों को नजरअंदाज किया जा सकता था. कुछ सीन्स में एक्शन भी VFX ग्लिच का शिकार हुआ है. 

Adipurush Dialogue: फिल्म में घटिया डायलॉग्स सुनने को मिलते हैं. लंका दहन वाले सीन में रावण का बेटा हनुमान जी की पूछ में आग लगाकर कहता है- जली ना? जिसकी जलती है... इसपर हनुमान कहते हैं- कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की... लंका, रावण कहता है- मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया, अभी तो पूरा पिटारा भरा है एक राक्षस हनुमान से कहता है- तेरी बुआ का बगीचा है जो हवा खाने का गया, हनुमान कहते हैं- जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा उनकी लंका लगा देंगे हनुमान रावण से कहते हैं- आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं आदिपुरुष के डायलॉग सुनकर कानों से खून आ रहा है. 

Adipurush Story: फिल्म में रामायण की कहानी से छेड़छाड़ नहीं की गई है. ना ही इस फिल्म का इस्लामीकरण किया गया है. यह फिल्म देखने के बाद आप निश्चितरूप से हिन्दू होने पर गर्व करते हैं. आप अगर आदिपुरुष का वाल्मीकि रामायण की कहानी से तुलना करते हैं तो ये आपकी प्रॉब्लम है. 

तरन आदर्श ने कहा डिसपॉइंटिंग 

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श कहते हैं कि आदिपुरुष डिसपॉइंटिंग हैं. सिर्फ राम फैक्टर ही इस फिल्म को हिट करा सकता है. Adipurush OTT Release का इंतजार करना बेहतर है ।

Adipurush Public Review: 

इनको फिल्म ज्यादा ही पसंद आ गई 

यंग जनरेशन को आदिपुरुष देखनी चाहिए 

आदिपुरुष जरूर देखनी चाहिए 

इस बंदे ने असली रिव्यू दिया है 

कैसी है आदिपुरुष 

Is Adipurush Worth Watching: फिल्म अच्छी है और Must Watch है. अगर आप इस फिल्म को थिएटर में जाकर नहीं देख रहे हैं तो इस बात का अफ़सोस आपको रहने वाला है. थोड़ी-बहुत गलतियां जरूर हैं लेकिन ऐसी फिल्म बनाने की हिम्मत कर पाना भी बहुत बड़ी बात है. मेकर्स की इस कोशिस की तारीफ होनी चाहिए। फिल्म में ऐसे कई सीन हैं जो देखते बनते हैं. चाहे राम-रावण की एंट्री हो, सीता-राम की कैमेस्ट्री हो, हनुमान जी का विशाल रूप और राम सेतु निर्माण का सीन हो यह सब गूसबम्प्स देता है. लेकिन ऑल ओवर बात करें तो ये फिल्म वाकई दर्शकों को नाराज कर देती है 

आदिपुरुष हिट है या फ्लॉप 

Adipurush Hit Or Flop: यह फिल्म ना तो फ्लॉप है ना हिट, ये कमाई कर लेगी इतना जानते हैं 

Adipurush IMDB Rating: N/A 





Tags:    

Similar News