Adipurush Clash: 16 जून को रामायण पर बेस्ड आदिपुरुष के साथ हॉलीवुड फिल्मों की महाभारत होगी!
Adipurush के साथ बड़ी Hollywood फिल्मों का Clash होने वाला है, इससे इंडिया में तो नहीं लेकिन Adipurush Worldwide Collection में दिक्कत जरूर होगी;
Movies Releasing On 16th June: रामायण पर आधारित प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का काउंट डाउन शुरू हो गया है. आदिपुरुष को रिलीज होने में सिर्फ 12 दिन बचे हैं. ये फिल्म उम्मीद से जयदा कमाई करने की काबिलियत रखती है लेकिन Adipurush Worldwide Collection में कमी जरूर देखने को मिल सकती है. क्योंकी 16 जून को हॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है जिसके फैंस ना सिर्फ अमेरिका में बल्कि इंडिया सहित पूरी दुनिया में हैं.
Adipurush का The Flash के साथ Clash हो रहा है. लगभग 700 करोड़ रुपए के बजट में बनी आदिपुरुष का DC की Superhero फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस में युद्ध होना है. अब देखना है कि 70 देशों में रिलीज हो रही आदिपुरुष पहले दिन 100 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन कर पाती है या नहीं।
आदिपुरुष के साथ फ़्लैश का क्लैश
Flash Clash With Adipurush: 16 जून को DC की The Flash रिलीज हो रही है और इसी दिन लगबग दुनियाभर की 15000+ स्क्रीन में आदिपुरुष रिलीज होने जा रही है. इस बीच एक तीसरी हॉलीवुड फिल्म भी है जो दोनों फिल्मों के बीच में अड़ंगा डाल रही है। MCU में Thor का किरदार निभाने वाले एक्टर Chris Hemsworth की फिल्म Extraction 2 भी रिलीज हो रही है. हालांकि इस फिल्म से उतनी दिक्क्त नहीं है क्योंकी यह थिएटर में नहीं सीधा OTT प्लेटफार्म NETFLIX में रिलीज होगी।
फिर भी मेकर्स में यह डर तो बना ही है कि Flash से Clash के कारण आदिपुरुष का वर्ल्डवाइड कलेक्शन प्रभावित हो सकता है.
आदिपुरुष ने रिलीज से पहले कितना कलेक्शन किया
आदिपुरुष फिल्म ने रिलीज से पहले ही जोरदार कलेक्शन कर लिया है. फिल्म मेकर्स ने आदिपुरुष के तेलगु थिएट्रिकल राइट्स बेचकर ही 200 करोड़ रुपए और OTT राइट्स बेचकर 250 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. अभी तो कन्नड़, मलयलम, इंग्लिश और हिंदी भाषा के राइट्स बिकने बाकी हैं.