भोपाल वासी निपटा लें बिजली से जुड़े जरूरी काम: शहर के 25 इलाकों में कल गुल रहेगी बिजली, 3 से 8 घंटे तक बिजली कटौती होगी

सोमवार 11 सितंबर को राजधानी भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में तीन शिफ्ट में बिजली की कटौती होगी.;

Update: 2023-09-10 15:45 GMT

भोपाल के 25 इलाकों में कल गुल रहेगी बिजली

भोपाल वासियों के लिए जरूरी खबर है। कल यानि सोमवार, 11 सितंबर को राजधानी के 25 से अधिक इलाकों की बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के चलते तीन शिफ्ट में 3 से 8 घंटे तक शहर के दो दर्जन से अधिक इलाकों में बिजली की कटौती होगी। ऐसे में लोगों को बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लेना चाहिए, ताकि उन्हे परेशानी का सामना न करना पड़े।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को बिजली के मेंटेनेंस के चलते शहर के दो दर्जन से अधिक इलाकों की बिजली बंद रहेगी। कोलार रोड पर लाइन मेंटेनेंस के चलते सुबह 10 से शाम 6 बजे तक कुल आठ घंटे बिजली की सप्लाइ बंद रहेगी। जिसके चलते मंदाकिनी, फॉर्च्यून स्टेट, जानकी रेसिडेंसी, खादिम चौराहा समेत कई इलाकों में असर पड़ेगा। 

शहर के अयोध्या नगर, इंडस पार्क, हाउसिंग बोर्ड, राम नगर, जानकी नगर समेत कई बड़े इलाकों में भी मेंटेनेंस के चलते बिजली सप्लाइ बाधित रहेगी।

भोपाल के इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

  • शहर के ग्रीन ऐवर, राजीव रोसरी, 3 सी सेक्टर, अमराई परिसर, हाउसिंग बोर्ड, सागर लेक व्यू, जनकपुरी, सरवन कनटा होम्स, अयोध्या नगर, सागर एवेन्यू, इंडस पार्क, करुणा धाम एवं आसपास के इलाकों में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 
  • भोपाल के मंदाकिनी कॉलोनी, यूनियन बैंक, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केट, फॉरच्यून स्टेट, जानकी रेसीडेंसी, पैलेस ओर्चेड एवं आसपास के स्थानों की बिजली सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी। 
  • राम नगर, जानकी नगर, गुफा मंदिर एवं आसपास के इलाके की इलेक्ट्रिसिटी सोमवार की दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी
Tags:    

Similar News