ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी के मुख्य पैरोकार जितेंद्र सिंह को हिंदू विरोधी धमका रहे, केस छोड़ने को मजबूर हुए विसेन
Jitendra Singh Gyanvapi Shringar Gauri: ज्ञानवापी श्रृंगारगौरी मामले के प्रमुख पक्षकार जितेंद्र सिंह विसेन को एंटी हिन्दू लोग जान से मारने की धमकी दे रहे
जितेंद्र सिंह विसेन ज्ञानवापी मुकदमा छोड़ रहे: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के पक्षकार जितेंद्र सिंह विसेन ने श्रृंगारगौरी वाला मुकदमा छोड़ने का एलान किया है. उन्हें इस केस को छोड़ने के लिए एंटी-हिन्दू लोगों द्वारा धमकाया जा रहा है. उन्होंने यह फैसला संसाधनों की कमी और उत्पीड़न के चलते लिया है. उन्होंने कहा है कि उनका परिवार ना सिर्फ ज्ञानवापी बल्कि देशभर में लगे सभी मुकदमों को वापस ले रहा है.
जितेंद्र सिंह विसेन ने कहा- "मैं और मेरा परिवार (पत्नी किरण सिंह और भतीजी राखी सिंह) देश और धर्म के हित में विभिन्न अदालतों में दायर किए गए ज्ञानवापी संबंधी सभी मुकदमे वापस ले रहे हैं. जब से हमने ये मुकदमे दर्ज किए हैं, तब से मेरे परिवार के सदस्यों और मुझे धर्म-विरोधी लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा है. ये लोग हिन्दू धर्म के खिलाफ हैं. समाज भी इन ताकतों के साथ खड़ा है. शासन द्वारा भी केवल हमें ही प्रताड़ित करने का काम किया गया है. क्षमा चाहता हूं, अब और नहीं सहा जाता.'
‘कुछ महीने पहले मैंने केस लड़ने के लिए पैसे की व्यवस्था करने के लिए अपनी कार बेच दी. लेकिन, अब मेरे पास बहुत ही सीमित संसाधन और ताकत बची है जिसके कारण मैं अब मुकदमों की पैरवी नहीं कर सकता... हम अपनी पैरवी बंद कर देंगे. न तो हम कोर्ट जाएंगे और न ही शासन-प्रशासन से कोई डिमांड करेंगे. हम किसी तरह का कोई एफर्ट नहीं लगाएंगे.’
बता दें की जितेंद्र सिंह विसेन और उनका परिवार अपने पैसों से हिन्दू धर्म के लिए केस लड़ रहे हैं. कोई भी हिंदू संगठन उनकी आर्थिक मदद नहीं कर रहा है. लेकिन हिंदुओं के खिलाफ काम करने वाले लोग अपना काम कर रहे हैं. वो उन्हें इस केस से पीछे हटने के लिए मजबूर कर रहे हैं.