योगी सरकार 2.0 रिपोर्ट कार्ड: 100 दिनों में 525 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्तियां जब्त; जानिए कैसी रही यूपी की कानून व्यवस्था
योगी सरकार 2.0 रिपोर्ट कार्ड: योगी आदित्यनाथ की सरकार में 100 दिनों में 525 एनकाउंटर हुए हैं, जबकि 192 करोड़ से अधिक की सम्पत्तियां जब्त की गई है.;
योगी सरकार 2.0 रिपोर्ट कार्ड: योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने को हैं. इस दौरान यूपी में 525 एनकाउंटर हुए हैं, जबकि 192 करोड़ से अधिक की संपत्तियां जब्त की गई है. आइये जानते हैं कि योगी सरकार 2.0 के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था कैसी रही है.
2017 में पहली बार यूपी विधानसभा चुनाव फतह कर योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी थी. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के पहले 2017 से 2022 तक सत्ता में रही भाजपा की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल और कानून व्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश कर यूपी में दोबारा सरकार बनाने के लिए वोट मांगा था. जनता ने बाकायदा उन्हें दोबारा सत्ता सौंपा है. भाजपा ने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया.
अब योगी सरकार 2.0 के कार्यकाल का 100 दिन पूरे होने को हैं. इन 100 दिनों में योगी आदित्यनाथ के सरकार की क़ानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के प्रयासों पर एक नजर डालते हैं.
योगी सरकार 2.0 में पुलिस मुठभेड़ के आंकड़े (25 मार्च 2022 से 1 जुलाई 2022 तक)
- यूपी में कुल एनकाउंटर - 525
- यूपी में गिरफ्तार अपराधी - 1034
- उत्तर प्रदेश पुलिस के मुठभेड़ में घायल बदमाश - 425
- पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश - 5
- बदमाशों से मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी - 68
गैंगस्टर एक्ट में जब्त संपत्तियां
योगी सरकार 2.0 में 25 फ़रवरी 2022 से लेकर 1 जुलाई 2022 तक गैंगस्टर एक्ट के तहत 197 करोड़ 40 लाख 34 हजार 582 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस (UP POLICE) ने माफिया के चिन्हिकरण की संख्या भी बढ़ा दी. प्रदेश स्तर के 50 चिन्हित माफिया के साथ-साथ DGP मुख्यालय ने भी 12 माफिया को चिन्हित किया और उनके खिलाफ कार्रवाई का दौर शुरू किया गया.
- सहारनपुर के खनन माफिया और बसपा सरकार के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की 127 करोड़, 93 लाख, 4 हजार, 180 रुपये की संपत्ति जब्त
- संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की मुजफ्फरनगर में 4 करोड़ की संपत्ति जब्त
- गैंगस्टर खान मुबारक की अंबेडकरनगर में 1 करोड़ 93 लाख की संपत्ति जब्त
- अतीक अहमद की प्रयागराज में 5 करोड़ की संपत्ति जब्त
- मुख्तार अंसारी की गाजीपुर और मऊ में 14 करोड़, 31 लाख की संपत्ति जब्त
- भदोही में विजय मिश्रा की 4 करोड़, 11लाख, 38 हजार 780 रुपये की संपत्ति जब्त
- आजमगढ़ में ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की 4 करोड़, 80 लाख 9 हजार रुपये की संपत्ति जब्त
- बलरामपुर में पूर्व सांसद रिजवान जहीर की 14 करोड़ 30 लाख की संपत्ति जब्त
यूपी में माफियाओं पर दर्ज केस के आंकड़े (DGP मुख्यालय से जारी)
- चिन्हित बदमाश व माफिया - 2,433
- केस दर्ज हुए - 17,169
- गिरफ्तार किए गए - 1,645
- कोर्ट में सरेंडर - 134
- कुर्की की कार्रवाई की गई - 15
- एनएसए लगाया गया - 36
- गैंगस्टर एक्ट लगा - 788
- गुंडा एक्ट लगा - 618
- लाइसेंस कैंसिल हुए - 47
- पेशेवर अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोली गई - 719
इन मामलों में योगी सरकार और यूपी पुलिस पर सवालिया निशान भी लगे
- ललितपुर के पाली थाने में गैंगरेप पीड़िता से थाने में रेप
- चंदौली में दबिश के दौरान पुलिस की बर्बरता से युवती की पिटाई और फिर संदिग्ध मौत
- प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या
- ऐसी आपराधिक घटनाओं के साथ-साथ दूसरे कार्यकाल में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की भी घटनाएं सामने आईं.
- ईद से पहले अयोध्या में आपत्तिजनक मांस व धार्मिक पुस्तक को फाड़ कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई.
- कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा में पथराव और तोड़फोड़.
- 3 जून के बाद 10 जून को प्रयागराज, सहारनपुर, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद समेत कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद हिंसा हुई.
- अग्निपथ योजना के विरोध में भी बिहार से सटे बलिया जौनपुर चंदौली समेत कई शहरों में छात्रों ने प्रदर्शन किया, हिंसा हुई.