रक्षाबंधन पर योगी सरकार बहनों को देने जा रही यह खास तोहफा, 21 व 22 अगस्त को मिलेगी सुविधा

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन को प्रदेश की योगी सरकार खास बनाने जा रही हैं। इस दिन बहनों को एक खास सुविधा दी जाएगी।

Update: 2021-08-11 07:11 GMT

उत्तर प्रदेश। रक्षाबंधन के मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी योगी सरकार बहनों को खास तोहफा देने जा रही है। यह तोहफा बहनों को सरकारी बस में फ्री यात्रा के रूप में मिलेगा। जिसके लिए तैयारियां की जा चुकी हैं। माना जा रहा है कि प्रदेश के सीएम इसके लिए जल्द आदेश जारी कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो 21 अगस्त की आधी रात से 22 अगस्त की आधी रात तक प्रदेश की सभी श्रेणी की सरकारी बसों में बहनों को फ्री यात्रा का लाभ दिया जाएगा।

बताते चले कि बीते वर्ष रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की लगभग 3 लाख से ज्यादा बहनों ने इस सुविधा का लाभ उठाया था। ऐसे में एक बार फिर भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के मौके पर यूपी सरकार बहनों को फ्री यात्रा सुविधा देने जा रही हैं।

मिलेंगे कई तोहफें

रिपोर्ट्स की माने तो प्रदेश में मिशन शक्ति का तीसरा चरण रक्षाबंधन के एक दिन पहले यानी कि 21 अगस्त से शुरू होने जा रहा हैं। इस मिशन के तहत योगी सरकार प्रदेश की महिलाओं, बहनों को कई खास तोहफे देने जा रही हैं। जिसमें महिला पुलिस कर्मियों को बीट पुलिस अधिकारी के पद पर तैनाती, महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों को बालवाड़ी उपहार, प्रदेश के 1300 थानों में पिंक टॉयलेट निर्माण, महिला पुलिस कर्मियों के रिक्त पड़े पदों पर भर्ती जैसे कई उपहार शामिल हैं। मिशन शक्ति योजना के तहत प्रदेश के 10वीं एवं 12वीं में पहले 10 स्थानों पर आने वाले मेधावी छात्रों को 5-5 हजार रूपए पुरस्कार, 12वीं कक्षा में जिले में टॉप करने वाली व आगे की पढ़ाई जारी रखने वाली छात्राओं को 20 हजार रूपए पुरस्कार दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News