कहां है गुड्डू मुस्लिम! अतीक की बहन के घर में ठहरा था, अब पकड़ में आना मुश्किल लग रहा

Where is Guddu Muslim: यूपी पुलिस ने बताया कि गुड्डू मुस्लिम कुछ दिन के लिए अतीक अहमद के घर में रुका था;

Update: 2023-05-01 07:15 GMT

गुड्डू मुस्लिम कहां छिपा है: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का तो खेल खल्लास हो गया मगर उमेश पाल हत्याकांड में बम फेंकने वाला आरोपी गुड्डू मुस्लिम अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. अतीक अहमद की पत्नी, और बहन भी फरार चल रही हैं. इस बीच यूपी पुलिस ने बड़ा खुलासा  किया है. 5 लाख रुपए के इनामी गुड्डू मुस्लिम को लेकर पुलिस को यह शक है कि कहीं वो हिन्दू बनकर छिपा हो सकता है 

पुलिस का कहना है कि गुड्डू मुस्लिम भेष बदलने में और पुलिस को गुमराह करने में माहिर है. पुलिस को शक है कि उसने अपनी पहचान बदलने के लिए मूछें कटवा ली होंगी और अपना गेटअप बदलकर हिन्दू जैसा रख लिया होगा।  

पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि गुड्डू मुस्लिम ने अपना नाम बदल लिया हो और हिन्दू बनकर किसी ठिकाने में छिपा बैठा हो 

कहां छिपा है गुड्डू मुस्लिम 

पुलिस का कहना है कि उमेश पाल की हत्या करने के बाद वह झाँसी और मेरठ भागा था. कुछ दिन तक वह माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के घर पर ठहरा था. उसके बाद वो दिल्ली भागा और वहां से अजमेर चला गया. पुलिस ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन ट्रेस की थी 

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से गुड्डू मुस्लिम फरार है. इस केस के तीन आरोपियों का एनकाउंटर हो चुका है और अतीक-अशरफ की हत्या कर दी गई है. गुड्डू मुस्लिम कहां है, क्या कर रहा है इसके बारे में यूपी पुलिस को कोई जानकारी नहीं है. 

गुड्डू मुस्लिम सिर्फ अतीक अहमद का खास आदमी नहीं था बल्कि वो हर माफिया के के काम करता है. वह बम बनाने में एक्सपर्ट है 


Tags:    

Similar News