UP Electricity Complaint Number क्या है?
Uttar Pradesh Electricity Complaint Number: उपभोक्ताओं को अब बिजली संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए लाइनमैन व फोरमैन को फोन करने की जरूरत नहीं रहेगी।;
UP Electricity Complaint Number | electricity complaint number in up | up bijli vibhag complaint number: उपभोक्ताओं को अब बिजली संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए लाइनमैन व फोरमैन को फोन करने की जरूरत नहीं रहेगी। बिजली की शिकायतों के लिए उपभोक्ताओं के लिए टोल फ्री नंबर 1912 जारी किया गया है। इस पर उपभोक्ता 24 घंटे में किसी भी समय बिजली से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
आमतौर पर उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति बाधित होने, तार टूटने, मीटर बदलने, ट्रांसफार्मर की खराबी को दुरुस्त करवाने आदि बिजली से संबंधित अनेक तरह की समस्याओं को लेकर बिजली निगम कार्यालयों में जाना पड़ता था। स्पेशल बिजली संबंधित शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने से उपभोक्ताओं को निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश भारत का एक बहुत बड़ा राज्य है जिसमे देश की सर्वाधिक जनसंख्या रहती है। एक अनुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 20 से 25 करोड़ की जनसंख्या रह रही है। ऐसे में इतने लोगों को एक साथ संभालना और उनके लिए सब व्यवस्था करना मुश्किल हो जाता (UP Electricity Complaint Number) है . इसके लिए कंप्लेंट नंबर लांच किया गया है.