उत्तर प्रदेश: पति की मारपीट से तंग युवती चली गई मायके फिर अपनी सहेली से ही रचा ली शादी...
उत्तर प्रदेश: पति की मारपीट से तंग युवती चली गई मायके फिर अपनी सहेली से ही रचा ली शादी...उत्तर प्रदेश: महिलाओ के सुरक्षा के लिए सरकार
उत्तर प्रदेश: पति की मारपीट से तंग युवती चली गई मायके फिर अपनी सहेली से ही रचा ली शादी…
उत्तर प्रदेश: महिलाओ के सुरक्षा के लिए सरकार कई तरह के नियम बना राखी है. फिर भी दिन-रात महिलाओ के साथ अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मामला उत्तर प्रदेश से आया है जहा एक महिला अपने पति की मारपीट से तंग होकर खुद की सहेली से व्याह रचा लिया।
जानकारी के मुताबिक 2 सहेलिया आपस में ही शादी रचा ली. दरअसल कानपुर के बर्रा गुंजन विहार की रहने वाली रति तिवारी और नंदिनी गौतम एक दूसरे से बहुत प्यार करती थी. लेकिन दोनों के प्यार की किसी को कदर नहीं थी.
आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश : 5.76 लाख नई MSME इकाइयों को ₹15,483 करोड़ के ऋण वितरण किए गए
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों सहेलिया लगभग 2 साल से रिलेशन में थी. रति ने बताया की उसका पति उसे बहुत मारता पीटता था जिसके बाद वो मायके में आकर रहने लगी. इसी बीच उसकी मुलाक़ात नंदिनी से हुई और दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने भाग कर शादी कर ली.
वही नंदनी ने कहा की उन्हें लड़को से नफ़रत है और मेरी माता-पिता ने रति के भाई और परिवार के ऊपर गलत इलज़ाम लगया था की वो मुझे अगवा कर लिए थे. ऐसा कुछ नहीं है हम दोनों ने अपनी मर्ज़ी से भाग कर शादी की है.
उत्तर प्रदेश से 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव के लिए अधिसूचना जारी
स्वर्णिम चतुर्भुज स्कीम के तहत ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार, 110 से बढ़कर 130 किलोमीटर.
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे