यूपीः आंगनबॉड़ी वर्कर के साथ दरिंदगी के बाद हत्या, पुजारी और उनके चेलों का खौफनाक चेहरा
बदायूं। उत्तर-प्रदेश के बदायू में दिल्ली की निर्भया जैसा एक मामला सामने आया है। जंहा 50 वर्षीय आंगनबॉडी वर्कर के साथ गैंगरेप करने के बाद;
यूपीः आंगनबॉड़ी वर्कर के साथ दरिंदगी के बाद हत्या, पुजारी और उनके चेलों का खौफनाक चेहरा
बदायू ( Badaun rape case )उत्तर-प्रदेश के बदायू में दिल्ली की निर्भया जैसा एक मामला सामने आया है। जंहा 50 वर्षीय आंगनबॉडी वर्कर के साथ गैंगरेप करने के बाद आरोपितों ने उसके साथ जुल्म ढाया और हत्या कर दी। मामला संज्ञान में आने के बाद एक बार फिर सियासत भी गर्मा गई है।
इस तरह की घटना
दरअसल महिला उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। पीड़ित पक्ष का कहना है कि महिला हर दिन की तरह रविवार को भी नजदीक के गांव के मंदिर में पूजा करने गई थीं। यहां मंदिर के पुजारी, उनके एक चेले और ड्राइवर ने महिला से गैंगरेप किया और फिर हत्या कर दी। घर के लोंगो ने पुलिस को बताया कि देर रात पुजारी अपनी जीप से आया और दरवाजे पर महिला का शव फेंककर चला गया।
यह भी पढ़े : सड़क हादसे में जब कार पर सवार हो गया ट्रक, 4 की मौत, 5 घायल बच्चे की हालत गंभीर : UP NEWS
प्राईवेट पार्ट एवं पसली डैमेज
बताया जा रहा है कि महिला के पाईवेट पार्ट में किसी भारी औजार से हमला किया गया था। उसकी पसली भी टूटी थी। जिसके चलते यह घटना दिल्ली के निर्भया की याद दिला दी।
महिला के साथ हुई दरिदंगी के मामले में पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों को पकड़ने के लिये पुलिस की कई टीमें बनाई गई है।