UP Majdur Bhatta Yojana: यूपी में 35 लाख मजदूरों को 1 हज़ार रुपये का मिलेगा भत्ता
उत्तर प्रदेश मजदूर भत्ता योजना (UP Majdur Bhatta Yojana 2021) से जुडी सभी जानकारियां जानिए।;
UP Majdur Bhatta Yojana 2021: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार तत्काल प्रभाव से 35 लाख मजदूरों के भरण-पोषण के लिए प्रति व्यक्ति 1000 रुपये देगी. यह भुगतान सीधे डीबीटी के जरिए खाते में भेजा जाएगा. यूपी मजदूर भत्ता योजना (Uttar Pradesh Majdur Bhatta Yojana) साथ ही अंत्योदय योजना, मनरेगा और श्रम विभाग में पंजीकृत 1.65 करोड़ से अधिक पंजीकृत निर्माण श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों को अप्रैल माह में एक माह का मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
श्रम भत्ता योजना का उद्देश्य (UP Majdur Bhatta Yojana)
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी (CM Yogi Adityanath) ने सभी प्रवासी मजदूरों और दिहाड़ी मजदूरों को श्रमिक भरण पोषण योजना (Uttar Pradesh Majdur Bhatta Yojana) का लाभ दिया है. ताकि उन्हें अपने जीवन स्तर पर किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.
इस योजना से दिहाड़ी मजदूरों और मजदूरों को काफी हद तक मदद मिलेगी. क्योंकि महामारी के कारण न तो रोजगार बचा है. यूपी के योगी आदित्यनाथ जी ने श्रमिक रखरखाव योजना (UP Majdur Bhatta Yojana) के तहत मदद के लिए 1000 रुपये की राशि देने का वादा किया है.
UP Majdur Bhatta Yojana: आवेदन कैसे करें (Online Application)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार को यूपी भरण पोषण योजना 1000 रुपये भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए फॉर्म डाउनलोड कर अप्लाई सकते हैं. यूपी रखरखाव भत्ता योजना 2021 (Uttar Pradesh Majdur Bhatta Yojana) का लाभ केवल पंजीकृत श्रमिकों को ही मिलेगा ऐसे में जो पंजीकृत नहीं हैं, uplabour.gov.in वे या तो जिलाधिकारी या नगर आयुक्त, नगर निगम को पत्र जारी कर आवेदन कर सकेंगे। उन्हें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शहरी निकाय क्षेत्रों में दैनिक आधार पर काम करने वाले लोगों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है. ताकि सभी जरूरतमंदों को रोजगार और सहायता दी जा सके.