UP IAS Transfer List Today: योगी सरकार का एक्शन, देर रात 15 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ तैयारी जारी है।;

Update: 2024-02-28 11:06 GMT

UP IAS Transfer List Today, UP IAS Transfer List, IAS Transfer List Today UP: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ तैयारी जारी है। चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का भी दौर जारी है। यूपी में देर रात एक बार फिर 15 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले हुए हैं.

इनके हुए तबादले

-आईएएस रजनीश दुबे को राजस्व परिषद का नया चेयरमैन बनाया गया है।

-इसके साथ ही आईएएस राजेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिव सहकारिता बनाया गया साथ ही वे प्रमुख सचिव कारागार भी बने रहेंगे।

-आईएएस बीएल मीणा प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम बने.

-अधिकारी रवींद्र कुमार प्रमुख सचिव पशुधन दुग्ध विकास बने।

-चैत्रा वी अलीगढ़ की मंडलायुक्त बनाई गई हैं।

-विमल दुबे को झांसी मंडलायुक्त बनाया गया है।

-आईएएस मनोज कुमार सिंह से उद्यान विभाग का चार्ज हटा।

-आईएएस पी गुरू प्रसाद प्रमुख सचिव राजस्व बनाए गए हैं।

-वहीं, आईएएस बलकार सिंह नए आवास आयुक्त बनाए गए।

-आदर्श सिंह आबकारी आयुक्त बने.

-रणवीर प्रसाद एमडी विद्युत उत्पादन निगम बने.

- राजशेखर एमडी पेयजल मिशन ग्रामीण बने।

Tags:    

Similar News