UP : कार पर रेत से लदे ट्रक के पलट जाने से आठ लोगों की मौत
UP : कार पर रेत से लदे ट्रक के पलट जाने से आठ लोगों की मौत NEWS DESK UP /कौशाम्बी : मंगलवार रात एक कार पर रेत से लदे एक ट्रक के पलट जाने से;
UP : कार पर रेत से लदे ट्रक के पलट जाने से आठ लोगों की मौत
NEWS DESK UP /कौशाम्बी : मंगलवार रात एक कार पर रेत से लदे एक ट्रक के पलट जाने से आठ लोगों की मौत हो गई।
AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF
DM कौशाम्बी ,घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। कार के अंदर कुल 10 लोग सवार थे।
घटना के समय दो लोग बाहर निकल चुके थे जिसके बाद कार में एक ड्राइवर और 7 अन्य लोग थे जिस पर ट्रक पलटा और 8 लोगों की तुरंत मौत हो गई।
ट्रक का टायर फट गया था जिसकी वजह से यह घटना हुई। आगे की जांच की जा रही है।
घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। कार के अंदर कुल 10 लोग सवार थे, घटना के समय दो लोग बाहर निकल चुके थे जिसके बाद कार में एक ड्राइवर और 7 अन्य लोग थे जिस पर ट्रक पलटा और 8 लोगों की तुरंत मौत हो गई। ट्रक का टायर फट गया था जिसकी वजह से यह घटना हुई। आगे की जांच की जा रही है: DM, कौशाम्बी https://t.co/V1xsJF4qa7 pic.twitter.com/WUwbTAHS19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2020