UP Army Bharti Rally 2023 को लेकर अपडेट, फटाफट से करें चेक
UP Army Bharti Rally 2023: युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आ रहा है।;
UP Army Bharti Rally 2023: युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आ रहा है। यूपी एवं उत्तराखंड सेना भर्ती मुख्यालय के तहत एआरओ अल्मोड़ा की ओर से 20 जून से 15 जुलाई तक भर्ती रैली शुरू की जा रही है।
जानकारी के अनुसार इसमें लखनऊ के अभ्यर्थी तीन जुलाई को शामिल होंगे। मध्य कमान के पीआरओ आरिफ ने बताया कि रैली कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर, रानीखेत के सोमनाथ स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जो एक महीने तक चलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं के चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल तथा उधमसिंह नगर के अग्निवीर भर्ती के अभ्यर्थियों के साथ यूपी एवं उत्तराखंड के अभ्यर्थियों का सिपाही फार्मा, नर्सिंग असिस्टेंट एवं नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी की नियुक्ति के लिए भी चयन किया जाएगा।
यह है भर्ती स्केड्यूल
- 3 जुलाई : सैनिक नर्सिंग असिस्टंट, सैनिक वेटरनरी पद हेतु एआरओ अमेठी, वाराणसी, लखनऊ, अल्मोड़ा और पिथोरागढ़ के अभ्यर्थियों के लिए
- 7 जुलाई : सिपाही डी फार्मा पद के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।