UP 14 September 2023 School Holiday: बारिश ने मचाई यूपी में तबाही, कल स्कूल खुलेगी या नहीं?

Uttar Pradesh 14 September 2023 School Holiday: उत्तर प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा रखी है.;

Update: 2023-09-13 17:29 GMT

UP 14 September 2023 School Holiday | Uttar Pradesh 14 September 2023 School Holiday | 14 September 2023 School Holiday In India | 14 September 2023 School Holiday, September 14 Holiday: उत्तर प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा राखी है.  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में लगातार बारिश ने परेशान कर दिया है. रविवार रात से शुरू हुई बारिश बुधवार तक जारी है. यही मौसम विभाग का कहना है की ये बारिश कल यानी 14 सितम्बर को भी बारिश जारी रह सकती है. मौसम विभाग कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है. कई जगह पर बारिश के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं. यूपी के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तेजी से राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

वज्रपात और बारिश की संभावना list of holidays in september 2023 | what is special about 14 September, 14 Tarikh Ko Kya Hai, kal kya hai, 14 September 2023 Ko Kya Hai

उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग ने अलर्ट कर बताया की पूर्वी उप्र में 14 सितंबर तक वज्रपात और भारी बारिश संभावना जताई गई है. प्रदेश के बांदा, चित्रकूट,कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर प्रतापगढ़, वाराणसी,भदोही जौनपुर गाजीपुर आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ,बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर में भारी बर्षा होने की संभावना है.

लगातार बारिश के चलते स्कूल बंद 

भारी बारिश के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एतियातन स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था. बारिश के चलते कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया था. वही 14 सितम्बर को स्कूल बंद करने को लेकर अभी कोई आदेश नहीं आया है. मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी और खराब मौसम के दृष्टिगत सभी विद्यालय बन्द किये जा सकते है? लेकिन आदेश आने तक इंतज़ार करना होगा. 

हेल्पलाइन नंबर जारी

0522-2615195, 0-9415002525 नगर निगम हेल्पलाइन नंबर, टोल फ्री नंबर- 1533 लैंडलाइन नंबर- 0522-2289764 0522-2289782. 

Tags:    

Similar News