Transfer List: राज्य सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS सहित PCS अधिकारियों के तबादलें
यूपी की योगी सरकार ने राज्य के 24 आईएएस एवं 25 पीसीएस अधिकारियों के तबादलें किए है
UP IAS/PCS Transfer List: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार आईएएस सहित अन्य अधिकारियों के तबादलें कर रही है। इसी के तहत एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जिसके तहत राज्य के 24 IAS एवं 25 PCS अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है। राज्य प्रशासन ने इसकी सूची जारी करते हुए सबंधित अधिकारियों को नवीन पदस्थापना के पद्रभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं.
लगातार हो रहे तबादलें
ज्ञात हो कि राज्य सरकार के प्रशासन द्वारा लगातार तबादलें किए जा रहे हैं। तीन दिन पूर्व ही यानि 20 फरवरी को भी तबादला सूची जारी की गई थी। जिसमें अधिकारियों आईएएस एवं पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था, तो वही 22 फरवरी को दूसरी सूची जारी की गई है।
इन अधिकारियों को दी गई नवीन पद्रस्थापना
जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें रविंद्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अनिल पाठक को सूडा का निदेशक नियुक्त किया गया है। लीना जोहरी को स्टांप रजिस्ट्रेशन का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। अनिल कुमार को श्रम सेवायोजन का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। अजय चौहान को पीडब्ल्यूडी में भेजा गया है। हेमंत राव को पिछड़ा वर्ग एसीएस सहित समाज कल्याण आयुक्त नियुक्त किया गया है। प्रेरणा शर्मा को हापुर की जिला अधिकारी नियुक्त किया गया है। सैमुअल पी को एमडी केस्को कानपुर नियुक्त किया गया है। अनिल ढींगरा को जल निगम का एमडी नियुक्त किया गया है। मेघा रूपम को ग्रेटर नोएडा के सीईओ नियुक्त किया गया है।
देखे जारी की सूची