टेंपो टैंकर की टक्कर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायलों की हालत नाजुक

सोमवार प्रतापगढ़ शहर में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है।;

Update: 2023-07-11 06:32 GMT

Accident

सोमवार प्रतापगढ़ शहर में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल है। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि उनका इलाज मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में डॉक्टरों की विशेष निगरानी में चल रहा है। जिस समय यह सड़क हादसा हुआ टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पूरे सड़क को खाली करवाया गया।

कहां हुआ यह हादसा

जानकारी के अनुसार यह हादसा प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर के मोहनगंज बाजार में हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टेंपो चालक सवारी भरकर प्रतापगढ़ की तरफ से जा रहा था। वही टैंकर मोहनगंज की तरफ से आ रहा था। तेज रफ्तार टैंकर ने टैंपो में टक्कर मार दी। इससे टेंपो के परखचे उड़ गए। उसमें सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए है जिसमें कई लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

टैंकर से लीक हुई गैस

हादसा होते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दें। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और वहां व्यवस्था बनाने में जुट गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया तो वहीं बताया गया है कि हादसे के बाद टैंकर से गैस का लीकेज शुरू हो गया। वहां मौजूद पुलिस ने बड़े हादसे को ध्यान में रखते हुए आनन-फानन में रोड पर आवागमन बंद करवा दिया गया है। उस मार्ग के यातायात को डाइवर्ट किया गया।

Similar News