यूपी के सीतापुर में बिजली गिरने से तीन की गई जान, नौ घायल

UP Sitapur News: मानसून आते ही बिजली गिरने से मौत की घटनाएं तेज हो जातीं है। कई लोग इसकी चपेट में आकर बेसमय काल के गाल में समा जाते हैं।;

Update: 2022-07-04 01:16 GMT

UP Sitapur News: मानसून आते ही बिजली गिरने से मौत की घटनाएं तेज हो जातीं है। कई लोग इसकी चपेट में आकर बेसमय काल के गाल में समा जाते हैं। कुछ ही दिनों पहले बिहार में बिजली गिरने से कई लोगो की जान चली गई थी। इस बीच खबर यह आ रही है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर जिले (Sitapur) में दर्दनाक हादसा हो गया है। बता दें कि यहाँ के कुछ गांवों में रविवार को बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। जिससे पूरे इलाके में सनाका छा गया। 

सीतापुर के जिलाधिकारी अनुज सिंह के अनुसार, सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया और वे सभी फिलहाल खतरे से बाहर हैं। 

जिलाधिकारी ने कहा, "सीतापुर जिले के कुछ गांवों में बिजली गिरने की घटना की सूचना मिली, जहां तीन लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और वे खतरे से बाहर हैं।"

जिलाधिकारी ने यह जानकारी दी कि मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि सरकार द्वारा दी जाएगी। 

Tags:    

Similar News