17 सितंबर 2020 को तमिलनाडु के रामेश्वरम से शुरू हुई 'राम रथ यात्रा' आज अयोध्या पहुंची

अयोध्या / 17 सितंबर 2020 को तमिलनाडु के रामेश्वरम से शुरू हुई 'राम रथ यात्रा' आज अयोध्या पहुंची। चेन्नई स्थित 'लीगल राइट्स काउंसिल’ द्वारा आयोजित इस यात्र;

Update: 2021-02-16 06:34 GMT

अयोध्या / 17 सितंबर 2020 को तमिलनाडु के रामेश्वरम से शुरू हुई 'राम रथ यात्रा' आज अयोध्या पहुंची।

COVID-19: मुख्यमंत्री ने लखनऊ और कानपुर नगर जिलों पर अधिक ध्यान देने पर जोर दिया

Full View Full View Full View

चेन्नई स्थित 'लीगल राइट्स काउंसिल’ द्वारा आयोजित इस यात्रा में एक 4.1 फीट लम्बी घंटी राम मंदिर के लिए लाई गई। इस घंटी पर 'जय श्री राम' लिखा हुआ है।

613 किलो का घंटा

लीगल राइट काउंसिल की जनरल सेक्रेटरी ने बताया,

"हमने 613 किलो का घंटा बनाया है जिसकी ऊंचाई 4.1 फुट और चौड़ाई 3.9 फीट है।

ऊंचाई पर रखकर बजाने से इसकी आवाज 8 किमी की रेडियस तक सुनाई देगी। 4,533 किमी दूरी तय कर हम अयोध्या पहुंचे हैं।

OPPO F17 (Navy Blue, 8GB RAM, 128GB Storage)

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News