यूपी के डॉन बदन सिंह बद्दो की कहानी: हॉलीवुड हीरो की लाइफस्टाइल जीने वाला विलन, कोई इसका ठिकाना नहीं जानता
Story of UP's Don Badan Singh Baddo: यूपी के टॉप माफियाओं की लिस्ट में शामिल बदन सिंह बद्दो 2019 से फरार है;
बदन सिंह बद्दो की कहानी: उत्तर प्रदेश ना सिर्फ राजनीति का अखाडा है बल्कि यह राजनेताओं द्वारा पोषित माफियाओं का भी अड्डा रहा है. यहीं से श्रीप्रकाश शुक्ला, अतीक अहमद, मुख़्तार अंसारी और बदन सिंह बद्दो जैसे कई माफिया निकले हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश अब माफियाओं का गढ़ नहीं है, योगी सरकार ने इन माफियाओं को मिट्टी में मिला देने की कसम खाई है. श्रीप्रकाश का दी एन्ड कब का हो गया, मुख़्तार अंसारी जेल में सड़ रहा है और अतीक अहमद का खात्मा हो गया मगर एक डॉन है जिसकी यूपी पुलिस तलाश कर रही है उस डॉन का नाम है बदन सिंह बद्दो
किसी को नहीं मालूम Badan Singh Baddo कहां है? ना सरकार जानती है, न पुलिस न जांच एजेंसियां। लेकिन वो दर्जनों आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद भी किसी हॉलीवुड सेलेब्रिटी जैसी लाइफस्टाइल जी रहा है. उसका रहन-सहन, कपड़े, गाड़ियां, घर और शौख किसी बिगड़ैल अमीरजादे की तरह हैं.
बदन सिंह बद्दो की लोकेशन कभी नीदरलैंड तो कभी ऑस्ट्रेलिया तो कभी इंग्लैंड होती है लेकिन वह पुलिस से हमेशा 2 कदम आगे रहता है. इसी लिए 2019 के बाद से ना तो उसे कहीं देखा गया और ना ही उस तक कोई पहुंच पाया। लेकिन वह अक्सर सोशल मीडिया में एक्टिव होकर अपनी मौजूदगी जाहिर कर देता और पुलिस के खिलाफ अनर्गल बातें लिखता है
इस आदमी की शक्ल पर मत जाइये, दिखने में तो यह हैंडसम हॉलीवुड हीरो जैसा लगता है मगर वास्तविकता में यह एक विलन है, जो कभी मामूली का ट्रक ड्राइवर था लेकिन जुर्म की दुनिया में कदम रखते ही इसकी जिंदगी पलट गई. वो बात अलग है कि एक दिन इसकी गाड़ी भी पलट जाएगी
बदन सिंह बद्दो की कहानी
Story Of Badan Singh Baddo: मेरठ जिले से ताल्लुख रखने वाला ढाई लाख रुपए का इनामी बदन सिंह बद्दो करोड़ों रुपए का मालिक है. लेकिन हर माफिया की तरह इसकी भी बैकग्राउंड स्टोरी है. जिसे केंद्रीय जांच एजेंसियां और यूपी STF ढूढं रही है वही बदन सिंह बद्दो कभी सड़कों में ट्रक चलाया करता था.
बदन सिंह बद्दो के इतिहास को जानने के लिए 28 साल पीछे जाना पड़ेगा, लगभग तीन दशक पहले बदन सिंह एक ट्रक ड्राइवर था. कद काठी अच्छी थी और इसे पैसे जल्दी कमाने थे इसी लिए इसने लूटपाट शुरू कर दी. कुछ समय बाद यह पैसों के लिए जानलेवा हमले करने लगा. क्राइम वर्ल्ड में कदम रखते ही यह यूपी के कुख्यात बदमाश सुशील मूंछ और भूपेंद्र बाफर के सम्पर्क में आ गया.
इसके बाद हत्या, फिरौती, किडनैपिंग इसके लिए रोज का काम बन गया. सबसे पहले इसने यूपी के केबल व्यवसाई पवित्र मैत्रेय की हत्या की, फिर बीएसपी जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह गुर्जर को मारा, इसने वकील देवेंद्र गुर्जर की भी हत्या की जिसके लिए इसे आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई थी.
इसी ने मेरठ के प्रतिष्ठित व्यवसायी राजेश दीवान से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी और जान से मारने की धमकी दी थी. इसके खिलाफ सिर्फ मेरठ में जमीन हड़पने और जान से मारने की धमकी देने के दर्जनों मामले दर्ज हैं. इसे सुपारी किंग कहा जाता था. बद्दो कई लोगों की हत्या कर चुका है.
कैसे फरार हुआ बदन सिंह बद्दो
जब इसने एडवोकेट देवेंद्र गुर्जर की हत्या की तो इसे आजीवन कारावास की सज़ा हुई, सज़ा के बाद इसे फर्रुखाबाद की जेल में शिफ्ट किया जाना था. फर्रुखाबाद पुलिस बद्दो को सुनवाई के लिए गाजियाबाद ले गई. 28 मार्च 2019 को पेशी से लौटते समय बद्दो सभी पुलिसकर्मियों को शराब पार्टी करवाने के लिए महंगे होटल में ले गया. उसने सभी पुलिसकर्मियों को बेहोश कर दिया और फरार हो गया
बद्दो फरार हुआ तो यूपी पुलिस के 6 सदस्य सहित 21 लोगों को आरोपी बनाया गया. बद्दो को भागने के मामले में मेरठ के कई नामचीन व्यापारियों सहित होटल मुकुट महल के मालिक मुकेश गुप्ता और करण पब्लिक स्कूल के संचालक भानु प्रताप भी जेल गए थे।
वो दिन और आज का दिन बद्दो कहां है? क्या करता है? उसका नेटवर्क कहाँ तक है? कोई नहीं जानता, दो साल पहले उसने पूर्व आईपीएस अधिकारी बृजलाल के खिलाफ इंस्टाग्राम पोस्ट डाली थी. पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए इंस्टाग्राम हेडक्वाटर से सम्पर्क किया था. मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला
यूपी सरकार ने बदन सिंह और उसके बेटे सिकंदर पर क्रमशः ढाई लाख और 25 हजार रुपए का इनाम रखा, उसे विदेश जाने से रोकने के लिए इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए भी कहा गया. मगर यूपी का यह कुख्यात अपराधी पुलिस के लंबे हाथों की गिरफ्त में नहीं आया.