सपा नेता आजम खान को 2 साल की सज़ा! 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान हेट स्पीच दी दी

Azam Khan ने 2019 में भड़काऊ भाषण दिया था, उनका जहरीला बयान सुनने के बाद आपको ये दो साल की सज़ा कम लगने लगेगी

Update: 2023-07-15 10:15 GMT

 Azam Khan sentenced to 2 years: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को कोर्ट ने 2 साल की सज़ा सुनाई है. Azam Khan को 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान हेट स्पीच देने के मामले में यह सज़ा मिली है. रामपुर की MP/MLA कोर्ट ने आजम खान को भड़काऊ बयान देने के मामले में दोषी पाया है. 

आजम खान ने 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर घनोरा में एक गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में भाषण देते हुए कहा था- 

प्रदेश का मुख्यमंत्री कातिल है, कत्ल का मुलजिम है, शर्म आनी चाहिए ऐसे ऐसे अधिकारियों को भेजा है, जो हमारी हत्या कराना चाहते हैं, जो दंगा कराना चाहते हैं, इनकी मां की कोख को लानत है, जिस कोख अपने उन्हें पैदा किया

इस बयान के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया था. जाहिर है इतना बेहूदा बयान देने वाले नेताओं की असली जगह जेल में ही है. ये सज़ा मिलने के पहले इसी साल आजम खान को कोर्ट ने मानहानि मामले में तीन साल की सज़ा सुनाई गई है जिसके बाद उनकी विधायकी खत्म कर दी गई थी.  




Tags:    

Similar News