MBBS की फर्जी डिग्री के जरिये कर रहा था 10 सालों से प्रैक्टिस, कर डाले 70 हजार ऑपरेशन, गिरफ्तार
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक MBBS डॉक्टर को फर्जी डिग्री होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर पिछले 10 सालों से प्रैक्टिस कर रहा था। उसका दावा था कि वह अब तक 70 हजार से ज्यादा ऑपरेशन्स को अंजाम दे चुका है। पुलिस के मुताबिक आरोपी डॉक्टर ओम पाल शर्मा ने बेंगलुरु के एक डॉक्टर राजेश आर की डिग्री में हेरफेर कर अपनी फर्जी डिग्री और रजिस्ट्रेशन को तैयार किया था।
सहारनपुर एसपी के मुताबिक 'आरोपी डॉक्टर ने बेंगलुरु के डॉक्टर की डिग्री से जाली दस्तावेज तैयार किए और पिछले 10 सालों से वह प्रैक्टिस कर रहा था।'
एसपी ने आगे बताया कि 'आरोपी डॉक्टर ओम पाल शर्मा ने बेंगलुरु के जिस डॉक्टर की डिग्री की मदद से अपने फर्जी दस्तावेज तैयार किए वह कर्नाटक मेडिकल काउंसिल के अंतर्गत रजिस्टर्ड है। आरोपी द्वारा फर्जी डिग्री की मदद से सरकारी अस्पताल में कांट्रेक्ट बेसिस पर सेवाएं भी दी गई हैं। इतना ही नहीं आरोपी ने आयुष्मान भारत में अपने नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन भी कराया हुआ है। आरोपी 70 हजार ऑपरेशन करने का दावा भी करता रहा है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।'
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक आरोपी ओम पाल शर्मा बागपत का रहने वाला है। कुछ वक्त पहले आरोपी शर्मा उस वक्त सुर्खियों में आया था जब उसने पुलिस से बदमाशों द्वारा फिरौती मांगने की शिकायत की थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।