Mathura Case: मथुरा में धारा 144 लागू, हिन्दू संगठन ने 'शाही मस्जिद' में भगवान कृष्ण की मूर्ति स्थापित करने किया एलान

Section 144 implemented in Mathura: भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में प्रशासन ने धरा 144 लागू कर दी है क्योंकि हिन्दू संगठन ने मथुरा की विवादित शाही मस्जिद में श्री कृष्ण की मूर्ति स्थापित करने का एलान किया है

Update: 2021-11-28 09:20 GMT

Section 144 implemented in Mathura: भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है क्योंकि हिन्दू संगठन ने मथुरा की विवादित शाही मस्जिद में श्री कृष्ण की मूर्ति स्थापित करने का एलान किया है, मथुरा में माहौल गर्माया हुआ है, साम्प्रदाइक दंगे होने ही स्थिति निर्मित हो गई है इस लिहाज से लोकल प्रशासन ने वहां पर धारा144 लागू कर दी है। 

पुलिस का क्या कहना है 

मथुरा में दंगे की स्थिति निर्मित ना हो इसी लिए पुलिस एक्टिव हो गई है, मथुरा के एएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा है कि जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और ऐसी अफवाह फ़ैलाने वालों और शहर की शांति व्यवस्था को बिगड़ने की कोशिश करने वालों का पीछा नहीं छोड़ा जाएगा, पुलिस का कहना है कि कुछ संगठन 6 दिसंबर को एक कार्यक्रम या पैदल मार्च के ज़रिये शाही मस्जिद की और बढ़ेंगे। 

प्रशासन ने लोगों से ये अपील की है 

दक्षिणपंथी हिंदूवादी संगठन ने मथुरा के भगवान श्री कृष्ण की मंदिर के बदल में बनी शाही मस्जिद में कृष्ण भगवान की मूर्ति 6 दिसंबर को स्थापित करने का एलान किया है, ऐसे में इस संगठन को रोकने और शहर की शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए प्रशसन ने लोगों से अपील की है। प्रशासन ने कहा है कि

"शहर की जनता ऐसे किसी भी गतिविधि में शामिल ना हो, जो साम्प्रदाइक माहौल ख़राब करने और कानूनी व्यवस्था का उंलघन करने वाला हो इसके अलावा लोकल मुसलमानों से भी ये अपील की गई है कि वो किसी तरह की हिंसक गतिविधि की ना सोचें प्रशासन माहौल ख़राब नहीं होने देगा, मुस्लिम नेताओं के साथ बात-चीत कर के प्रशासन ने उन्हें यह अस्वाशन दिया है कि प्रशासन ने सुरक्षा के उपाए किए हैं और किसी को भी माहौल ख़राब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी'

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने किया है एलान 

भगवान शश्री कृष्ण की मूर्ति को शाही मस्जिद में स्थापित करने का एलान अखिल भारतीय हिन्दू महासभा द्वारा किया गया है। संगठन ने कहा है कि 6 दिसंबर को वह शाही मस्जिद की साफ़ सफाई करने के बाद भगवान श्री कृष्ण का जल अभिषेक होगा और  उनकी पूजा की जाएगी लेकिन प्रशासन ने उन्हें इस तरह के किसी भी कार्यक्रम को आयोजित करने की अनुमति नहीं और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है। 



Tags:    

Similar News