Lumpy Disease: लंपी बीमारी से गायों की हो रही मौत, क्या उनके दूध और गौमूत्र में भी है वायरस

Lumpi Disease Effect: लंपी बीमारी उत्तर-प्रदेश सहित देश भर में मवेशियों के लिए कहर बन रही है.

Update: 2022-09-15 11:57 GMT

Cow Milk lumpy Virus Effect: लंपी बीमारी उत्तर-प्रदेश सहित देश भर में मवेशियों के लिए कहर बन रही है। इसका संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। तो वहीं गाय का दूध और गौमूत्र उपयोग करने वाले लोगों के मन में यह सवाल वाजिब है कि वायरस का असर इसमें तो नहीं? 

यहां ज्यादा असर

Lumpi Virus Kaha Fail Raha Hai: खबरों के तहत उत्तर-प्रदेश के पश्चिम इलाकों में लंपी वायरस (Lumpi Virus) का असर ज्यादा सामने आ रहा है। यह खतरनाक वायरस मवेशियों में तेजी से फैल रहा है। उत्तर प्रदेश में अब तक 25 जनपदों में लंपी वायरस पहुंच चुका है, इसका सबसे ज्यादा असर मुजफ्फरनगर, सहारानपुर और अलीगढ़ में देखा जा रहा है, प्रदेश में 15 लाख से भी ज्यादा मवेशी इसकी गिरफ्त में आ गए हैं, इनमें 25 हजार सीधे तौर पर संक्रमित हैं।

वहीं विशेषज्ञ बताते है यह वायरस इतना तेज है कि गाय के दूध (Cow Milk) एवं गौमूत्र (Cow Urine) में भी संक्रमण फैल रहा है, यानि की गाय का दूध और गौमूत्र में लंपी वायरस का असर (Lumpi Virus Effect) पड़ रहा है।

दूध से ऐसे नष्ट होगा वायरस

Lumpi Virus Ko Gaay Ke Doodh Se Kaise Hataye: विशेषज्ञ बताते है कि लंपी वायरस को दूध से समाप्त किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि दूध को ज्यादा समय तक अच्छे तरीके से पकाया जाए। इससे वायरस नष्ट हो जाते हैं, जबकि गाय के बच्चे में वायरस का असर पहुंच रहा है, चूंकि गाय का बच्चा सीधे तौर पर दूध पीता है। जिससे लंपी वायरस से वह भी प्रभावित होता है। ऐसे में जरूरी है कि लंपी बीमारी से ग्रसित पशु से उसके बच्चे को अलग कर देना चाहिए।

Tags:    

Similar News