Kanya Sumangala Yojana: 15000 रूपए का मिलता है लाभ, जानिए क्या है मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Mukhya Mantri Kanya Sumangala Yojana) से जुडी सभी जानकारियां जानिए..;
उत्तर प्रदेश सरकार के बेटियों के लिए अनेकों प्रकार के लाभकारी और महत्वकांक्षी योजना का संचालन उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया जा रहा है अगर आप भी उत्तर प्रदेश में निवास करते हैं तो आपको मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Mukhya Mantri Kanya Sumangala Yojana) के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिसके तहत सरकार बेटियों को ₹15000 की आर्थिक सहायता चरणबद्ध तरीके से प्रदान करेगी जब तक उनकी पढ़ाई लिखाई उच्च शिक्षा पूरी नहीं हो जाती है अब आपके मन मे सवाल आएगा कि कन्या सुमंगला योजना क्या है आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे योग्यता क्या होगी अगर इसके बारे कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े-
UP Kanya Sumangala Yojana क्या है-
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत लाभार्थियों को जन्म के समय से चरणबद्ध तरीके से 15,000 रुपये दिए जाते हैं. जन्म और पहले टीकाकरण के समय क्रमश: 2,000 रुपये और 1,000 रुपये की राशि दी जाती है. इसके बाद कक्षा 1 से 6 में प्रवेश के समय सभी को 2,000 रुपये दिए जाते हैं. 3,000 रुपये की पांचवीं किस्त तब दी जाती है जब बेटी कक्षा 9 में नामांकित होती है, जबकि 5,000 ज्ञान टीम केस स्टडी जाएगी जब लड़की 12वीं कक्षा में दाखिला प्राप्त करेगी I
Kanya Sumangala Yojana लाभ प्राप्त करने की योग्यता क्या है-
● उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
● परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये या फिर उससे कम होनी चाहिए।
● यदि किसी परिवार ने अनाथ बच्चियों को गोद लिया है तो अधिकतम गोद ली हुई दो लड़कियां इस योजना का लाभ उठा सकती हैं और इसी के साथ उस परिवार की दो और लड़कियां इस योजना का लाभ उठा सकते हो। इस प्रकार उस परिवार में 4 लड़कियां इस योजना का लाभ उठा पाएंगी।
● योजना का लाभ अधिकतम एक परिवार की दो लड़कियां ही उठा सकती हैं।
● परिवार में दो से अधिक बच्चे हैं तो उस परिवार को कन्या सुमंगला योजना 2021 का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
● किसी महिला की जुड़वा बेटियां हैं तो उन जुड़वा बेटियों को भी इस योजना का अलग-अलग लाभ मिलेगा। इस स्थिति में एक परिवार की तीन बेटियां लाभ उठा सकती हैं दो जुड़वा
Kanya Sumangala Yojana लाभ लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट देने होंगे
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- यदि बेटी गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
Kanya Sumangala Yojana आवेदन करने की प्रक्रिया क्या-
योजना के तहत अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://mksy.up.gov.in/ विजिट कर सकते हैं यहां पर आपको आवेदन पत्र मिल जाएगा इसके अलावा आपके घर के पास कोई नजदीकी csc सेंटर है तो वहां पर जाकर भी आप आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑफलाइन भी आवेदन करना चाहते हैं तो इस योजना से संबंधित विभाग में जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करें और आवश्यक जो भी जानकारी और डॉक्यूमेंट है उसे उसके साथ अटैच कर कर आप अपने नजदीकी अधिकारी, एसडीएम, परिवीक्षा अधिकारी, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी आदि के कार्यालय में जमा करना होगा।