IAS Transfer 2023: 9 आईएएस एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का हुआ तबादला, चेक करें LIST, जानें आपके यहां कौन आया?

UP IAS Transfer List Today: प्रयास की इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

Update: 2023-07-01 10:43 GMT

UP IAS Transfer List 2023: राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था बनाने के उद्देश्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रयास की इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। नवीन पदस्थापना सौंपी गई है साथ ही कहा गया है कि अधिकारी तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करते हुए अपने नवीन कार्यस्थल का दायित्व संभाले।

9 अधिकारियों का हुआ तबादला

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा 9 आईएएस तथा पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। तबादला आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि नवीन तैनाती स्थल में जाकर तुरंत ज्वाइन करने के लिए कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि जॉइनिंग के पश्चात इसकी जानकारी विभाग को उपलब्ध करवानी होगी।

जाने किसका कहां हुआ तबादला

वीणा कुमारी मीना को प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग और उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग का प्रभार हटाकर प्रमुख सचिव चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग तथा आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह प्रमुख सचिव महिला कल्याण और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का अतिरिक्त प्रभार उन्हें सौंपा गया है।

आलोक कुमार तृतीय को उनके वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा दीया गया है। वही प्रभु नारायण सिंह को आयुक्त गन्ना उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया।

नवीन कुमार जी एस को विशेष सचिव राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन और प्रभारी राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश, बालकृष्ण त्रिपाठी को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया है।

राहुल पांडे को विशेष सचिव चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन और अपर आयुक्त गन्ना उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया है।

कृतिका ज्योत्सना को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश शासन सहित प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लखनऊ नियुक्त किया गया।

पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

सरकार द्वारा पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। इसी क्रम में शुभी काकन को एडीएम प्रशासन लखनऊ और सिद्धार्थ को सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ नियुक्त किया गया है। वही अरुण सिंह को एडीएम 12 बाकी के पद पर जिम्मेदारी दी गई है। पूनम को निगम एडिशनल कमिश्नर कानपुर नगर नियुक्त किया गया तथा राकेश सिंह को लखनऊ का एडीएम नियुक्त किया गया है।

इधर पीसीएस विनीत कुमार सिंह को एडीएम एफआर गोरखपुर, पीसीएस अंजनी कुमार सिंह एडीएम सिटी गोरखपुर, पीसीएस मंगलेश दुबे को सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर, पीसीएस गुलाब चंद्र को एडीएम मुरादाबाद नियुक्त किया गया है।

देखें शासन द्वारा जारी लिस्ट

Tags:    

Similar News