Highway: इन 96 गांवों से होकर गुजरेगा नया 4 Lane Highway, तुरंत देखे अपने गांव का नाम....ये रही Full Info

UP New Highway: जाम तथा लगातार हो रहे सड़क हादसे को देखते हुए नया 4लेन हाइवे बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए एनएचएआई ने एलाइनमेंट रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेज दी है।;

Update: 2023-07-11 11:09 GMT

UP New Highway

UP New Highway: जाम तथा लगातार हो रहे सड़क हादसे को देखते हुए नया 4लेन हाइवे बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए एनएचएआई ने एलाइनमेंट रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेज दी है। तैयार किये की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें 96 गांवों की जमीन फांसेगी। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेष के कानपुर में जाम की वजह से जहां लोगों को परेषान का सामना करना पड़ रहा है वहीं सड़क हादसे बढ रहे हैं। ऐसे में रमईपुर से कबरई मार्ग को फोरलेन करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस नए मार्ग में 96 गांव प्रभावित हो सकते हैं। जैसे ही इसके लिए मुख्यालय की मुहर लगती है गजट जारी कर दिया जायेगा।

प्रतिदिन गुजरते हैं लाखों हैवी वाहन

जानकारी के अनुसार कानपुर-सागर हाइवे पर हमीरपुर, कबरई से होकर बडे़ पैमाने पर गिट्टी तथा अन्य खनिज से लदे वाहन लखनउ, सीतापुर, गोंड़ा, बहराइच, अयोध्या, लखीमपुर आदि जिलों के होकर गुजरते हैं। एक अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन इस तरह के करीब 2 लाख से ज्यादा वाहन यहां से गुजरते हैं। कानपुर-सागर हाइवे टू लेन होने की वहज से जाम लगता है तो वहीं सड़क हादसे भी हो रहे हैं।

कहां से कहां तक बनेगी सड़क

एनएचएआई परियोजना के निदेषक के मुताबिक यह फोलेन सड़क बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को पार कर कबरई तब बनाई जायेगी। यह 112 किलोमीटर लम्बी रमइ्र्रपुर से कबरई तक बनेगी। इस मार्ग के बन जाने से कानपुर से भोपाल जाने का रास्ता भी सुगम हो जायेगा। पर्यावरण से एनओसी के लिए पर्यावरण मंत्रालय को पत्र भेज दिया गया है। जैसे ही वहां से स्वीकृति मिलती है आगे की कार्यवाही षुरू की जायेगी। बताया गया है कि इस सड़क लाइन में कानपुर नगर के 51, फतेहपुर के 4, हमीरपुर के 26 और महोबा के 15 गांव षामिल हैं।

किन गांवा से होकर निकलेगी यह 4 लेन सड़क

जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के शंभुआ, कठेरूआ, काकोरी, चौराई, हड़हा, छौकी, किशुनपुर मंझावन, खेरसा, कठुई, मगरासा, रमईपुर, बाजपुर, लुधौरी, हाजीपुर, शुंभआ गांव आयेंगे।

वहीं घाटमपुर तहसील के बरौली, रायपुर, पड़री लालपुर, सतरहुली, सरांय, सिरोह, भदेवना, छाजा, रामसारी, मिर्जापुर, कुम्हेड़िया, ओरिया, बम्हौरा, इतर्रा, गुच्चुपुर, परास प्रथम खंड, कोरिया पश्चिमी, कोहरा, सजेती, बम्हौरी, चितौली, अनोइया, बावन, मदुरी, बरीपाल, असगहा, पड़री गंगादीन, सिरसा, कंधौली, धरछुआ, मैधरी, असवार मऊ, समुही, लहुरीमऊ कासिमपुर, परास द्वितीय खंड, कोरिया पूर्वी आयेंगे।

इसी तरह फतेहपुर बिंदकी तहसील के परसेंढ़ा एहतमाली, परसेंढ़ा मुस्तकिल, गंगूपुर, श्यामपुर तो वही हमीरपुर के देवगांव गहतौली, जलाला, पचखुरा बुजुर्ग, टेढ़ा, अराजी मुतनाजा पंधेरी, पढ़ौली, पारा, इटरा, चंदनपुरवा बुजुर्ग, भौनियां, पत्योरा दरिया, पत्योरा डांडा गांव आयेंगे।

मौदहा तहसील के परछा, अरतरा, सढ़ा, अखईपुर, करहिया, गिधरस, मदारपुर, छिमौली, छिरका,अकोना, रतवा, मौदहा, रीवन गांव शामिल हैं तथा महोबा के खन्ना, चिचारा, बहिगा, बरबई, गौहारी, कबरई, मरहठी, बघवा, कैमाहा, रिवई सुनेचा, बीला उत्तर, नहदौरा माफ, बरम्हौली, कहरा, मरहठी अंदर नामक गांव से हाकर फोर लेन सडक गुजरेगी।

Tags:    

Similar News