REWA के सौर ऊर्जा से चलेगी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल, ये होगी खासियत

REWA के सौर ऊर्जा से चलेगी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल, ये होगी खासियत REWA के सौर ऊर्जा को अब मध्यप्रदेश ही नहीं पूरा देश;

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

REWA के सौर ऊर्जा से चलेगी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल, ये होगी खासियत

REWA के सौर ऊर्जा को अब मध्यप्रदेश ही नहीं पूरा देश इस्तेमाल करेगा आपको बता दे की. देश की पहली रीजनल रेल  दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल तकनीकी साधन से लैस और भारतीय रेल और मेट्रो से लाख गुना बेहतर होगी। बिजली की खपत घटाने के लिए ट्रेन संचालन में सौर ऊर्जा का भी प्रयोग किया जाएगा। 

CM SHIVRAJ का बड़ा ऐलान, MP की जनता को मिलगी 24 घंटे बिजली की सौगात

ये होगी खासियत 

जानकारों की माने तो मेट्रो ट्रेन का 60 प्रतिशत संचालन रीवा के सौर ऊर्जा से हो रहा है. अब लाइट पंखा और कार्यालयों में भी सौर ऊर्जा का इस्तमाल हो रहा है आपको बताना जरूरी है की ये सौर ऊर्जा मोदी का सुनहरा सपना था जिसको रीवा के पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पूरा किया। सौर ऊर्जा बन जाने से मध्यप्रदेश की रौनकता और बढ़ गई.

शिवराज को आया गुस्सा कहा सोनिया जी जीतू पटवारी को पार्टी से हटाओ तो जीतू ने मांग ली माफ़ी, पढ़िए…

इसमें भी नज़र डाले 

60 हजार टन पीएम 2.5 दिल्ली-एनसीआर का हर साल घटाने का है लक्ष्य रैपिड रेल का
-4,75,000 टन नाइट्रोजन ऑक्साइड कम होगी
-8,00,000 टन हाइड्रो कार्बन व कार्बन मोनो ऑक्साइड घटेग

Kamlanath सरकार के मंत्रियो ने दिया था भाजपा के पूर्व मंत्री को Congress में आने का Offer, फिर हुआ था ये..

[signoff]

Similar News