नोएडा में शुरू होगी देश की पहली पॉड टैक्सी सर्विस! एक दिन में 37 हजार यात्री सफर करेंगे
Country's first pod taxi service will start in Noida: देश के सबसे तेजी से विकसित होते शहर Noida में Pod Taxi शुरू होने वाली है;
Country's first pod taxi service will start in Noida: उत्तर प्रदेश के शहर Noida में जल्द देश की पहली Pod Taxi सर्विस शुरू होने वाली है. Delhi NCR में आने वाला Noida भारत का सबसे तेजी से विकसित होने वाला शहर है जहां विकास की गाड़ी मेट्रो रेल से भी तेज है. नोएडा में पोड टैक्सी सर्विस शुरू करने के लिए यनुमा एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलोपमेन्ट ऑथरिटी यानी YEIDA ने मंजूरी दे दी है.
YEIDA ने केंद्र सरकार की एजेंसी Indian Port Rail And Ropeway Corporation Limited (IPRRC) के साथ मीटिंग कर इस प्रोजेक्ट पर सहमति जताई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार अब यमुना ऑथरिटी यूपी गोवेर्मेंट के पास इस प्रोजेक्ट की DPR भेजेगी और वहां से मंजूरी मिलने के बाद नोएडा में पोड टैक्सी सर्विस प्रोजेक्ट का काम शुरू कर दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में ज़्यादा वक़्त नहीं लगेगा यह अगले साल 2024 के अंत तक कम्प्लीट हो जाएगा
हर दिन 37000 लोग ट्रैवल करेंगे
Noida Pod Taxi Project का बजट 810 करोड़ रुपए है. इसे नॉएडा के जेवर से Noida Film City से कनेक्ट किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद लगभग 37000 लोग हर दिन ट्रैवल करेंगे। बताया गया है कि एक पोड में 8 सीट होगी और 13 यात्री खड़े होकर ट्रैवल कर सकते हैं यानी एक पोड में टोटल 21 लोग यात्रा कर सकते हैं.
स्टेशन कहाँ बनेंगे
रिपोर्ट्स के अनुसार नॉएडा पोड टैक्सी सर्विस के लिए 14.6 किमी का रुट बनाया जाएगा। और 12 स्टेशन होंगे। जो फिल्म सिटी, हैंडीक्राफ्ट पार्क, सेक्टर 29, सेक्टर 32-33, MSME पार्क, अपैरल पार्क, टॉय पार्क तक जाएंगे
बता दें कि दुनिया में सिर्फ 5 देश हैं जहां POD TAXI चलती है. और 18 ऐसे देश हैं जहां इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.