बाबा योगी का फिर चला बुलडोजर, अतीक अहमद के भाई की अवैध 150 बीघा जमीन कराई खाली
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में यूपी सरकार ने अतीक अहमद के भाई की अवैध जमीन पर चलवाया बुलडोजर;
Uttar Pradesh News: योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार यूपी का सीएम बनते ही सरकार के बुल्डोजर की रफ्तार तेज हो गई है। जंहा माफियाओं के खिलाफ सरकार कारवाई करते हुए उनकी अवैध संपत्तियों को लगातार ढहाया जा रहा है।
इसी कार्रवाई के तहत माफिया अतीक अहमद के भाई के खिलाफ भी प्रयागराज में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 150 बीघा जमीन पर बुल्डोजर चला कर जमीन को समतल कर दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त जमीन पर अवैध तरीके से प्लॉटिंग की थी, जिस पर प्रयागराज प्राधिकरण ने एक्शन लिया है।
पार्टनर में की थी प्लॉटिग
माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ और उसके पार्टनर बीएसपी नेता अतुल द्विवेदी की करीब 150 बीघा से ज्यादा जमीन पर अवैध प्लॉटिग की गई थी। आरोप है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण से लेआउट पास नहीं कराया गया था, जिसको लेकर पीडीए ने कई बार नोटिस भी दिया था। यह अवैध प्लाटिंग प्रयागराज-कौशांबी बॉर्डर के रावतपुर गांव में की थी।
जेल में बंद में है अतीक अहमद का भाई
गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद का भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ बरेली जेल में बंद है. उसका पार्टनर अतुल द्विवेदी बीएसपी के टिकट पर 2022 का विधान सभा चुनाव लड़ा था।