Anti CAA Protest in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 13 पहुंचा, धारा 144 लागू, स्कूल बंद
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
Anti CAA Protest in Uttar Pradesh: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में देखा जा रहा है। शुक्रवार को भी जुमे की नमाज के बाद कानपुर, मेरठ, फीरोजाबाद, बिजनौर, वाराणसी, संभल और मुजफ्फरनगर में हिंसा हुई। इन शहरों में मृतकों का आंकड़ा 6 से बढ़कर 13 हो गया है।
मेरठ में चार, कानपुर, फीरोजाबाद और बिजनौर में दो-दो, वाराणसी, संभल और मुजफ्फरनगर में एक-एक की मौत हुई है। पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है और स्कूल तथा कॉलेज बंद हैं। कई शहरों में सुबह से इंटरनेट के साथ फोन सेवा भी बाधित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों की बैठक ली और हिंसा पर नाराजदी जाहिर की।