पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा- पुलिस की चाय नहीं पिएंगे, जहर मिला दिया तो?
अखिलेश यादव ने कहा हम पुलिस की चाय क्यों पियें, पीना होगा तो अपनी मंगा लेंगे आप चाय में जहर मिलकर दे सकते हैं;
अखिलेश यादव चाय में जहर: समाजवादी पार्टी के ट्विटर अकाउंट संभालने वाले कार्यकर्त्ता मनीष जगन अग्रवाल को यूपी पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी लगते ही सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लखनऊ पुलिस हेडक्वाटर पहुंच गए. काफी देर वहीं बैठे रहे और बाहर कार्यकर्त्ता प्रदर्शन करते रहे. कुछ देर पर पुलिस अधिकारी अखिलेश यादव से मिलने गए तो उन्हें चाय ऑफर की. तभी अखीलेश ने कहा मैं पुलिस की चाय नहीं पियूंगा कहीं जहर मिलकर दे दिया तो? इस घरना का वीडियो सोशल मिडिया में वाइरल हो रहा है.
वीडियो में पुलिस अफसर अखिलेश यादव को चाय ऑफर करते हैं. इसके जवाब में अखिलेश कहते हैं
यहां की चाय नहीं पिएंगे, बाहर की पिएंगे या अपनी लाकर पिएंगे. हम नहीं पिएंगे. जहर दे दोगे तब. हमें भरोसा नहीं है. सच में भरोसा नहीं है. हम बाहर से मंगा लेंगे. आप अपनी पीजिए, हम अपनी.
विवाद क्यों शुरू हुआ
ये पूरा विवाद जब शुरू हुआ जब सपा ट्विटर हैंडलर संभालने वाले कार्यकर्ता मनीष अग्रवाल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। आरोप है कि मनीष अग्रवाल कई दिनों से अपने ट्विटर अकाउंट से अन्य यूजर्स को अभद्र कमेंट कर रहे थे. मनीष के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने 3 मामले भी दर्ज किए थे. जिसके बाद उन्हें हजरतगंज से गिरफ्तार कर लिया गया.
समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से BJP से जुड़े अपने कुछ विरोधियों को लेकर कई आपत्तिजनक ट्वीट किए गए. ट्विटर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के वेरिफाइड हैंडल से यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता आलोक अवस्थी, प्रवक्ता मनीष शुक्ला समेत कई नेताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई . उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर उन्हें तू-तड़ाक कर जवाब दिया गया. बीजेपी की तरफ से सपा के इन ट्वीट्स को लेकर FIR भी दर्ज कराई गई थी.