दुनिया की ये है सबसे खूबसूरत द्वीप, यहाँ जाना न भूले

This is the most beautiful island in the world, don't forget to go here परिवार के साथ घूमने का शौक किसे नहीं होता है. दुनिया में एक से बढकर एक खूबसूरत जगह है. जहां आपको जरूर घूमना चाहिए. आज हम बात करने जा रहे द्वीपों की. वहां की खूबसूरती आपको दीवाना बना देगी. अगर आप अपने लवर्स के साथ इन जगह पहुचेगे तो आपको आनंद ही आनंद आएगा. आज हम आपको इस आर्टिकल में दुनिया के खूबसूरत व शानदार द्वीपों के बारे में बताते हैं...;

Update: 2021-06-20 12:17 GMT

 

This is the most beautiful island in the world, don't forget to go here

परिवार के साथ घूमने का शौक किसे नहीं होता है. दुनिया में एक से बढकर एक खूबसूरत जगह है. जहां आपको जरूर घूमना चाहिए. आज हम बात करने जा रहे द्वीपों की. वहां की खूबसूरती आपको दीवाना बना देगी. अगर आप अपने लवर्स के साथ इन जगह पहुचेगे तो आपको आनंद ही आनंद आएगा. आज हम आपको इस आर्टिकल में दुनिया के खूबसूरत व शानदार द्वीपों के बारे में बताते हैं...

मालदीव 

मावदीव हिन्द महासागर में स्थित एक मशहूर द्वीप है. यहाँ हर साल लाखो लोग सिर्फ यहाँ की ख़बसूरती देखने को आते है. यहाँ देश अन्य देशो की अपेक्षा काफी खूबसूरत है. मालदीव जनसंख्या और क्षेत्र, दोनों ही प्रकार से एशिया का सबसे छोटा देश है. यहाँ हर साल बॉलीवुड और टॉलीवूड के सेलिब्रिटी हनीमून या छुट्टी मनाने आते है. द्वीप के बगल में स्थित रिसार्ट इसे और खूबसूरत बनाते है. यहाँ के रिसार्ट में हर तरह की सुविधा दी जाती है. 

बाली द्वीप

बाली द्वीप इंडोनेशिया का एक द्वीप प्रान्त है. बाली द्वीप की खूबसूरती के आगे अन्य देश फीके नजर आते है. इस द्वीप में देवी देवता को मानने वालो की संख्या लाखो में है. इस देश को देवता का देश भी कहा जाता है. बाली द्वीप में कई तरह की ऐतहासिक मंदिर है. यहाँ पर आप खुली आँखों से ज्वालामुखी देख सकते है. परिवार के साथ घूमने के लिए ये बहुत ही सुन्दर जगह है. 

Similar News