भारत की सबसे महंगी ट्रेन 'महाराजा एक्सप्रेस' जिसकी टिकट का किराया 20 लाख रुपए है
India's most expensive train 'Maharaja Express': इस ट्रेन में यात्रियों को ऐसी सर्विस मिलती है कि वो खुद को महाराजा समझने लगते हैं;
India's most expensive train Maharaja Express: देश की सबसे महंगी ट्रेन यानि महाराजा एक्सप्रेस का एक वीडियो इंटरनेट में खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक यात्री वर्ल्ड क्लास लग्जरी सर्विसेस के बारे में व्लॉग बना रहा है. वीडियो में ब्लॉगर ने महाराजा एक्सप्रेस के सबसे महंगे कोच के दर्शन भी करवाए जिसकी टिकट की कीमत 20 लाख रुपए है. इतनी कीमत में आप शानदार गाड़ी खरीद सकते हैं और जहां चाहे वहां घूमने जा सकते हैं.
जैसा इस ट्रेन का नाम है वैसी ही सुविधाएं आपको यहां यात्री बनने पर मिलती हैं. इस ट्रेन में बैठने वाले पैसेंजर्स को ऐसा महसूस होता है कि वो खुद किसी रियासत के महाराजा हैं.
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन
महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express Train) ट्रेन को इंडियन रेलवे टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Tourism Corporation) संचालित करता है. यह ट्रेन देश के चार अलग-अलग रूटों पर चलती है. इन चार में से आप किसी एक रूट का चयन कर सकते हैं. यह सफर 7 दिन का होता है. आप सात दिन तक इस लग्जरी ट्रेन का का अनुभव करते हैं.
ट्रेन के हर कोच में बड़ी-बड़ी खिडकियां, कॉम्प्लिमेंट्री मीनी बार, एयर कंडिशिनिंग, वाईफाई, लाइव टीवी, डीवीडी प्लेयर समेत कई लग्जरी सुविधाएं दी गई हैं. महाराजा एक्सप्रेस भारत की विरासत, भारत के खजाने, द इंडियन पैनोरमा और द इंडियन स्प्लेंडर नाम से चार अलग-अलग यात्राओं की पेशकश करती है
महाराजा एक्सप्रेस में चार अलग-अलग प्रकार के कोच हैं, जिसमें डीलक्स केबिन, सुइट, जूनियर सुइट और प्रेसिडेंशियल सुइट शामिल हैं. इस ट्रेन में दो तरह का पैकेज पेश किया जाता है. एक 3 रात और 4 दिन का है और दूसरा 6 रात और 7 दिन का सफर है
महाराजा एक्सप्रेस का किराया
इस ट्रेन में सबसे सस्ती टिकट की कीमत 5 लाख रुपए है और VVIP टिकट 20 लाख रुपए है. अगर आपके पास अंधा पैसा है तो उसे उड़ाने के लिए आप महारजा ट्रेन में सफर कर सकते हैं.