India's Luxury Trains: भारत की लग्ज़री ट्रेनें, एक टिकट के पैसों से शानदार कार खरीद सकते हैं
भारत की शाही ट्रेनें: इन ट्रेनों की एक टिकट की कीमत इतनी होती है जितने में आप एक कार खरीद सकते हैं
India's Luxury Trains: भारत में अब जाकर पैसेंजर ट्रेनों ही हालत में सुधार हो रहा है, और यात्रियों को अच्छी सर्विस मिलने लगी है. लेकिन कई दशकों से देश में ऐसी लग्ज़री ट्रेने भी संचालित होती हैं जिनमे आपको किसी 5 स्टार होटल जैसी सर्विस मिलती है. और इन ट्रेनों में सफर करना इतना महंगा है कि आम आदमी अपनी साल भर की कमाई खर्च कर दे तो भी टिकट नहीं खरीद सकता।
भारत की शाही ट्रेनें (Royal Trains Of India)
1. रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स (Royal Rajasthan on Wheels)
राजस्थान टूरिज्म और भारतीय रेलवे द्वारा संचालित रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स (Royal Rajasthan on Wheels) किसी महंगे होटल से कम नहीं है. राजस्थानी कला, संस्कृति और ठाठ-बाठ का एहसास कराने वाली यह ट्रेन दिल्ली से जोधपुर, चित्तौड़गढ़, रणथम्भौर के साथ जयपुर से लेकर एमपी के खजुराहों और आगरा-वाराणसी का सफर तय करती है. इस शाही ट्रेन में स्टोरेंट, सैलून, लाउन्ज बार, एलसीडी टीवी, एसी, बेडरूम, जिम, स्पा और बार है. इसकी टिकट के लिए आपको कम से कम 3,63,300 रुपये खर्च करने होंगे वैसे इस ट्रेन में टिकट किराया 7,56,000 रुपये तक है.
2. पैलेस ऑन वील्स (Palace On Wheels)
यह ऐसी ट्रेन है जो अंदर से लगती ही नहीं की कोई रेलगाड़ी है. बल्कि इसका अंदरूनी स्ट्रक्चर किसी राजमहल जैसा है. जो की इस ट्रेन के नाम से ही पता चल जाता है. पैलेस ऑन वील्स (Palace On Wheels) दिल्ली से आगरा, भरतपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर और जयपुर के दर्शन कराती है.इसकी एक टिकट का भाड़ा 5,23,600 रुपए से 9,42,480 रुपए तक होता है. इस ट्रेन में आपको वो हर सुख सुविधा मिलती है जिसकी आपको ज़रूरत है.
3. महाराजा एक्सप्रेस ( Maharajas Express)
महाराजा एक्सप्रेस भारत की सबसे शाही और महंगी ट्रेन मानी जाती है. ये ट्रेन नहीं पूरा का पूरा 5 स्टार होटल है. जहां यात्रियों को पर्सनल बेडरूम, लाउंज, टीवी, शेफ, इंटरनेट जैसी कई सर्विस मिलती हैं. यह दिल्ली से आगरा, वाराणसी, जयपुर, रणथंभौर, जयपुर और मुंबई घुमाती है. इस ट्रेन का मिनियम भाड़ा 5,41,023 रुपए से शुरू होता है और सबसे महंगी टिकट 37,93,482 रुपए की होती है
4. डेक्कन ओडिसी (Deccan Odyssey)
डेक्कन ओडिसी दुनिया की सबसे लक्सरी ट्रेनों में शामिल है। जिसे भारतीय रेलवे संचालित करता है. यह नीले रंग की शाही ट्रेन 21 कोच की है. जिसमे सवारी करने के लिए आपके पास कम से कम 5,12,400 रुपए और सभी सुविधाएं लेने के लिए 11,09,850 रुपए होने चाहिए। इस ट्रेन से आप महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात दर्शन कर सकते हैं.
5. गोल्डन चॅरियट (The Golden Chariot)
यह ट्रेन नहीं अपने आप में सोने का रथ है. जैसा ही इसके नाम से ही स्पष्ट हो जाता है. इस ट्रेन को भारत सरकार और कर्नाटक सरकार संचालित करती है. गोल्डन चॅरियट (The Golden Chariot) में बैठकर आप दक्षिण भारत के कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और गोवा घूम सकते हैं. इस ट्रेन को 2013 में एशिया की सबसे लक्सरी ट्रेन का ख़िताब मिला था. इसमें सफर करने के लिए आपको कम से कम 3,36,137 और ज़्यादा से ज़्यादा मात्र 5,88,242 रुपए की एक टिकट खरीदनी होगी
6. महापरिनिर्वाण एक्सप्रेस (Mahaparinirvan Express)
महापरिनिर्वाण एक्सप्रेस आपको बौद्ध भारत के दर्शन करवाती है. इसका सफर भी बुद्ध के पड़ाव से शुरू होता है. ट्रेन में 7 दिन का पैकेज होता है. जहां फर्स्ट क्लास के लिए आपको एक टिकट के बदले मात्र 75000 और सेकेण्ड क्लास के लिए 60000 रुपए की टिकट खरीदनी पड़ती है
7. रॉयल ओरिएंट ट्रेन (Royal Oriental Train)
रॉयल ओरिएंट ट्रेन (Royal Oriental Train) की शुरुआत 1855 से हुई थी, यह राजस्थान से चलकर गुजरात भ्रमण करवाती है. यह भारत की सबसे पुरानी लक्सरी ट्रेन है जिसका एक दिन का किराया 8 हज़ार रुपए है
8. फैरी क्वीन एक्सप्रेस (Fairy Queen Express)
फैरी क्वीन एक्सप्रेस छोटे सफर में खुद को शाही फील कराने के लिए परफेक्ट है. ये दिल्ली से अलवर तक चलती है और 2 दिन के सफर में सिर्फ 11 हज़ार रुपए का किराया लगता है
9. पंज तख्त दर्शन ट्रेन (Panj Takht Darshan Train)
सिख समुदाय के धार्मिक दर्शन कराने वाली पंज तख्त दर्शन ट्रेन (Panj Takht Darshan Train) पंजाब के 5 प्रमुख गुरुद्वारों के दर्शन पर ले जाती है. दिल्ली से अमृतसर तक जाने वाली इस ट्रेन का किराया 15000 रुपए तक होता है.