Best Tourist Place In Rewa: बरसात के मौसम में रीवा के इन टूरिस्ट स्पॉट में घूमने का अलग ही मजा है
Best Places To Visit In Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में इतने टूरिस्ट प्लेस हैं कि आप घूमते-घूमते थक जाएंगे लेकिन टूरिज्म खत्म नहीं होगा;
Tourist Places In Rewa: मध्य प्रदेश टूरिज्म की बात हो और रीवा का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। वैसे टूरिज्म के लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट होता है मौसम और बारिश का मौसम तो आ.. हा.. मजा ही आ जाता है. बरसात के वक़्त जब विंध्य की धरा हरियाली से लहलहाती है तो सब कुछ खूबसूरत हो जाता है और यही वक़्त होता है घूमने-फिरने मौज-मस्ती करने का. आज हम आपको मध्य प्रदेश के रीवा जिले के उन टूरिस्ट स्पॉट्स के बारे में बताने वाले हैं जिनमे से कुछ में तो आप न कभी गए होंगे और न ही कभी उनका नाम सुना होगा।
Rewa Tourism Places: वैसे रीवा में फेमस वाटरफॉल्स की पूरी की पूरी रेंज है. जैसे चचाई जल प्रपात, क्योंटी वाटर फाल्स, पूर्वा जल प्रपात, बहुती जल प्रपात लेकिन इन वाटर फाल्स के अलावा भी रीवा में इतना कुछ है कि घूमते-घूमते आप थक जाएंगे लेकिन टूरिज्म खत्म नहीं होगा। आइए देखते हैं रीवा के पर्यटन केंद्र
Best Tourist Places In Rewa: Best Tourist Place In Madhya Pradesh
1. केचुई पत्थर
Best Places To Visit In Rewa: अगर आप रीवा के रहने वाले हैं फिर भी केचुई पत्थर नाम के इस टूरिस्ट प्लेस का नाम भी नहीं सुना होगा, क्योंकि बहुत लोग इसके बारे में नहीं जानते। रीवा सिटी से करीब 24 किलोमीटर दूर केचुई पत्थर में आपको जंगल के बीच प्राकृतिक नहर और छोटे-छोटे छिछले पानी का झरना देखने को मिलता है. जहां आप खूब जल क्रीड़ा कर सकते हैं. पर्सनल एक्सपीरिएंस से कहें तो भाई भयंकर मौज होती है.
केचुई पत्थर कैसे जाएं- रीवा से 20KM दूर है गोविंदगढ़ जहां खंदो माता का मंदिर है, खंदो खुद एक धार्मिक टूरिस्ट प्लेस है जो बारिश में बहुत सुन्दर हो जाता है. लेकिन वहां से होते हुए आपको केचुई पत्थर पहुंचना है. खंदो मंदिर के पीछे एक पगडंडी वाला रास्ता जाता है जहां कार भी आराम से चली जाती है, आपको जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते में सीधा चले जाना है और जहां तक सड़क जाती है उसी राह में चलते जाना है. फिर आपको खुद पानी के कल-कल की आवाज सुनाई देने लगेगी, इसके बाद गाडी से उतरकर पैदल चलना है. जंगल के अंदर जाने के बाद आपको प्राकर्तिक नहर मिलेगी, उसी नहर के बगल से पैदल चलना है जो अपने आप में मजेदार है. ध्यान दें नदी के बहाव के उलटे तरफ जाना है. कुछ मीटर पैदल जाने के बाद आपको चट्टान दिखेगी जिसका अकार किसी केचुए जैसा होगा। बस आप पहुंच गए है. मजा लीजिये
2. छुहिया घाटी और शिकार गाह
बरसात में गोविंदगढ़ की छुहिया घाटी गजब की सुंदरता दिखाती है, और जब ताबड़तोड़ बारिश हो रही हो तो लगता है बादल जमीन से मिल रहे हैं. बड़ा मजा आता है. छुहिया घाटी के टॉप पर एक शिकार गाह है जहां पहले के ज़माने में राजा-राजवाड़ा लोग जंगली जानवरों का शिकार करते थे. यहां से विंध्यांचल पर्वत शृंखला की खूबसूरती दिखाई देती है. लहलहाते पेड़, हरियाली, पहाड़ों से फूटते झरने वाह... मजा आ जाता है.
3. सिरमौर टोंस वाटरफॉल और पियावन
रीवा जिले के सिरमौर में टूरिस्ट प्लेसेस की भरमार है, यहीं चचाई और क्योंटी फाल भी हैं. जो अपने आप में बड़े टूरिस्ट स्पॉट है. लेकिन इनके बारे में सब जानते हैं. इसी लिए हम वो बताएंगे जिन्हे लोग कम जानते हैं.
सिरमौर टोंस वाटरफॉल (Sirmaur Tons Waterfall)- कह लीजिए की सिरमौर टोंस एमपी के सबसे सुन्दर टूरिस्ट प्लेस पंचमढ़ी में मौजूद बी फाल का छोटा रूप है, जहां आपको पहाड़ों से रिसते पानी की बौछार का मजा मिलता है. नज़ारा देख कर दिल लहलहा जाता है.. लगता है कि बस यहीं रहें कोई कहीं और जाने के लिए न कहे. चमत्कारी बात तो ये है कि पहाड़ों से जो टोंस नदी का पानी गिरता है वो धरती में कहां गायब हो जाता है पता नहीं चलता, बहुत खूबसूरत जगह है.
आल्हा घाट (Alha Ghat)- जहां सिरमौर टोंस है वही उसी रास्ते से पहले आल्हा घात मिलता है, जहां आपको प्राचीन गुफाओं और आदिकाल के शिलालेख और प्राचीन मूर्तियां मिलती हैं. प्राकर्तिक सौंदर्य के दर्शन होते हैं. बड़ी एडवेंचर्स जगह है
योगिनी माता मंदिर के शैलचित्र (Rock Paintings of Yogini Mata Temple)- आल्हा घाट और सिरमौर टोंस के रास्ते में ही पड़ता है योगिनी माता मंदिर, जो की सिरमौर वन परिक्षेत्र में ही स्थापित है तो हरियाली और खूबसूत नज़ारे की कोई कमी नहीं है. लेकिन योगिनी माता मंदिर में कुछ ऐसा है जो यहां की एहमियत को बढ़ा देता है. वो है आदिमानवों द्वारा बनाई गई रॉक पेंटिंग यानी शैल चित्र, ठीक वैसे ही जैसे भोपाल संभाग में भीम बैठका की गुफाओं में है. बड़ी अच्छी जगह है.
घिनौची धाम (Ghinochi dham)- यह भी सिरमौर के जंगलों के बीच में ही है, जहां एक झरना है जो हमेशा झरने के नीचे स्थापित शिवलंग का जलाभिषेक करता है. बारिश में यहां का दृश्य और भी खूबसूरत होता है इसी लिए इसे सिरमौर पियवन कहते हैं.
कैसे जाएं- रीवा से लगभग 40 KM दूर सिरमौर में जाने के बाद THC यानी टोंस हाइडल कॉर्पोरेशन वाले रास्ते में जाएं, सिरमौर से 6 किलोमीटर दूर ही इन सभी टूरिस्ट स्पॉट का बोर्ड लगा है. जंगल की तरफ रास्ता जाता है. ठीक बगल में THC का बिजली बनाने वाला प्लांट भी है. बस उसी रास्ते में चलते जाइये
बरसात के मौसम में रीवा के इन टूरिस्ट प्लेस को कभी मत छोड़ना
Best Places To Visit In Rewa In Rainy Season: ऊपर जितने टूरिस्ट प्लेस बताए गए हैं वो तो आप जान गए, लेकिन अब नीचे बताए टूरिस्ट प्लेस ऐसे हैं जिन्हे आप बारिश के मौसम में कतई मिस नहीं करना चाहेंगे
1. पूर्वा जल प्रपात
Purwa WaterFall Rewa: बड़ा खुबसूरत और विहंगम दृश्य होता है जब बारिश का मौसम पीक में हो और पूर्वा जलप्रपात पानी से लबालब हो. जब झरने की आवाज सुनाई देती है तो बगल वाला क्या चिल्ला रहा है सुनाई नहीं देता, बस जी करता है इस 200 फ़ीट ऊंचे झरने को एकटक निहारते रहें।
कैसे जाएं- रीवा सिटी से 40 किलोमीटर दूर सेमरिया में पूर्वा जलप्रपात है, बारिश के मौसम में पूरी घाटी से बड़े-बड़े झरने फूटते हैं, बहुत मजा आता है.
2. चचाई जल प्रपात
Chachai Waterfalls Rewa: चचाई तो वाटरफॉल्स की जान है रीवा की शान है, लेकिन ज़्यादातर वक़्त अब यह सूखा ही रहता है क्योंकि वहां विकास हुआ है, और इस खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट का विनाश, डेम बनने से अब चचाई में पानी नहीं जाता लेकिन बारिश में जब डेम लबालब होता है तो पानी छोड़ना पड़ता है. इसी के साथ चचाई वाटरफॉल के अंदर नई जान आ जाती है. यहां वाटरफॉल से ज़्यादा एडवेंचर्स है इसका कुंड, जहां तक जाने के लिए आपको नीचे उतरना होगा, और वहीं से दीखता है असली नज़ारा।
कैसे जाएं- चचाई वाटरफाल जाने के दो रास्ते हैं, एक सिरमौर से और दूसरा सेमरिया से. सेमरिया के पूर्वा फाल्स से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर ही चचाई फाल है.
3. क्योटी जल प्रपात
Keoti Waterfalls Rewa: सिरमौर में एक और वाटरफॉल है जो सबसे खूबसूरत है, यहां बारिश में हर तरफ से झरने बहते हैं. यहां का दृश्य इतना लाजवब होता है कि हम लिखकर प्रकृति की खूबसूरती का जवाब नहीं दे सकते। इतना ही नहीं क्योंटी में एक ऐतिहासिक विशालकाय महल है. जिसे देखने पर रीवा रियासत के इतिहास की ताकत का पता चलता है. बड़ी मस्त जगह है. एक बात और यह भारत का 24 वां सबसे ऊंचा झरना है जिसकी ऊंचाई 322 फ़ीट है
कैसे जाएं- सिरमौर में ही है, सिर्फ 40 किलोमीटर दूर है, बोर्ड लगा है पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी
4. बहुती जल प्रपात (Highest Waterfall In MP)
Bahuti Waterfall Rewa: बहुती जल प्रपात मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा झरना है. जिसकी ऊंचाई 650 फ़ीट है, मोहगंज की घाटी में मौजूद बहुती जलप्रपात का असली मजा बरसात में है जब घाटी हरियाली से भर जाती है, और हर तरफ से झरना बहता है, कभी-कभी तो पानी का फ़ोर्स इतना ज़्यादा हो जाता है कि लगता है झरने का पानी नीचे नहीं आसमान में जा रहा है. जिसे रिवर्स वाटरफॉल कहते हैं. यह इतना प्यारा जलप्रपात है कि आप इसकी खूबसूरती का अंदाजा नहीं लगा सकते। यहां एडवेंचर की कोई कमी नहीं है, 650 नीचे एक बाबा की झोपडी है, जिन लोगों के शरीर में पहाड़ उतरने और वापस चढ़ने का दम होता है उन्हें जो नज़ारा देखने को मिलता है उसका सुख सिर्फ वही जान पाते हैं.
अष्टभुजा मंदिर और वाटरफॉल- बहुती प्रपात के पास ही में एक अष्टभुजा मंदिर है, जहां एक और वाटरफॉल है जो बहुत सुन्दर है. बहुती जाएं तो अष्टभुजा वाटरफॉल भी जरूर जाएं क्योंकि बहुत लोगों को इसके बारे में मालूम नहीं है
कैसे जाएं- रीवा सिटी से लगभग 68 KM दूर नईगढ़ी के सुमेदा कलन में बहुती वाटरफॉल मौजूद है. बढ़िया हाइवे बना है, पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी
प्लीज ये बात मान लो ना प्लीज:- देखो दोस्त हमारा तो मकसद है रीवा के रापचिक टाइप के टूरिस्ट प्लेस के बारे में आपको बताना, आप मस्त घूमिए, मौज करिये कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इन जंगली टूरिस्ट प्लेस में कचरा मत फेंकिए, क्योंकि यहां जनवर भी रहते हैं वो उनका घर है. उनके पास साफ़-सफाई करने की न बुद्धि है न कोई सफाईकर्मी। इसी लिए जो खूबसूरत है उसे वही रहने दीजिये प्लीज गंदा मत करिये और न किसी को करने दीजिये ठीक है? हाथ जोड़ के विनती है.. बस इतना करना है कि कचरा फेंकना नहीं है कोई भारी काम नहीं सौंप रहे हैं.
अभी रीवा में एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है, जहां जाएंगे वहां दिलचस्प नज़ारे देखने को मिलते हैं. हमें विश्वास है आपको हमारा आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अनसुने-अनकहे टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में जानकारी मिली होगी, इनमे से आपने किन-किन जगहों में मस्ती की है हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं और हां ऐसी जानकारियों के लिए RewaRiyasat.com को फॉलो करते रहें