Atal Bridge Ahmedabad: अहमदाबाद का अटल ब्रिज जो लगता ही नहीं भारत में बना है
Atal Bridge Pics: अटल ब्रिज को देखने के बाद आप तुरंत अहमदाबाद का टिकट कटा लेंगे
Atal Bridge Ahmedabad: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नाम पर रखे गए अहमदाबाद अटल ब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कर दिया। 300 मीटर लंबे इस खूबसूरत Atal Bridge को देखकर विश्वास ही नहीं होता कि भारत में इतना शानदर मॉर्डन आर्किटेक्चर हो सकता है.
नीचे साबरमती नदी (Sabarmati Riverfront) बहती है और उसके ऊपर पैदल चलने के लिए Atal Bridge का निर्माण किया गया है. नदी में जब अटल ब्रिज में लगी रंगबिरंगी लाइटें पड़ती हैं तो नज़ारा देखते बनता है. बड़ी कमाल की तकनीक और अद्भुत डिज़ाइन से बनाया गया अटल ब्रिज साबरमती रिवरफ्रंट की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. करवंती में बना यह खूबसूरत ब्रिज अहमदाबाद की खूबसूरती को और बढ़ा देता है.
अहमदाबाद का अटल ब्रिज
Atal Bridge Ahmedabad: अटल ब्रिज फ्लावर गार्डन से जोड़ा गया है. जो साबरमती रिवरफ्रंट के पश्चिम में मौजूद है. वहीं पूर्व में कल्चर सेंटर है. दोनों तरफ टूरिस्ट का रास्ता आसान करने के लिए इसका निर्माण किया गया है.
अटल ब्रिज में आंखों को भाने वाली खूबसूरत LED लाइट्स लगी हुई हैं. जो साबरमती में पड़ती हैं तो बड़ा दिलकश नज़ारा बनता है
अहमदाबाद का अटल ब्रिज 300 मीटर लम्बा और 14 मीटर चौड़ा है
अटल ब्रिज सिर्फ पैदल और साइकिलिंग के लिए बनाया गया है। इसमें बाइक या कार ले जाना वर्जित है
अटल ब्रिज ने साबरमती रिवर फ्रंट का अद्भुत नज़ारा देखने को मिलता है
अटल ब्रिज को बनाने में 2,600 मेट्रिक टन स्टील पाइप का इस्तेमाल किया गया है