Amaranth Yatra Start Date: दो साल से बंद अमरनाथ यात्रा के शुरू होने की तारीख जारी हो गई है

Amaranth Yatra Start Date: कोरोना के कारण बीते दो साल से अमरनाथ यात्रा पर रोक लगी हुई थी

Update: 2022-03-27 13:46 GMT

Amaranth Yatra Start Date: कोरोना के कारण दो साल से बंद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू होने वाली है. इस बार यह यात्रा 43 दिन तक चलेगी। रविवार को श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक ने यात्रा को प्रारम्भ करने का फैसला किया है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण भक्त बीते 2 साल से बाबा बर्फानी के दर्शन नहीं कर पा रहे थे. अब परिस्थतियां सामान्य हो गईं हैं तो यात्रा दोबारा से शुरू की जा रही है. लेकिन यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. 

अमरनाथ यात्रा कब से शुरू होगी 

लम्बे समय तक ब्रेक के बाद अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होने वाली है, इस बार यह यात्रा टोटल 43 दिनों की होगी क्योंकि लगातार 2 साल से यात्रा बंद होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ दोगुनी होने की उम्मीद है. ऐसे में सभी को दर्शन मिले इसी लिए यात्रा के समय को बढ़ाया गया है। 

कबतक चलेगी अमरनाथ यात्रा 

30 जून से शुरू होकर अमरनाथ यात्रा 43 दिन बाद निर्धारित परंपरा के अनुसार रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी। बैठक में यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर अमरनाथजी श्राइन बोर्ड और जम्मू-कश्मीर के उपराजयपाल मनोज सिन्हा ने चर्चा की है. और यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े सभी मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं और व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया है। 

अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन 

बोर्ड का कहना है कि जिन्हे इस साल अमरनाथ यात्रा पर जाना है उनके लिए 2 अप्रेल से रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोला जा रहा है. एक दिन में सिर्फ 20 हज़ार लोग पंजीयन करवा सकते हैं. वहीं यात्रा के दिनों काउंटरों में भी रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। 

Tags:    

Similar News