T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के स्क्वाड में बड़ा बदलाव, शार्दुल ठाकुर की एंट्री, ये खिलाड़ी रहेंगे रिज़र्व
Shardul Thakur in T20 WC Squad: टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में टीम इंडिया ने बड़ा बदलाव करते हुए शार्दुल ठाकुर को चुना है.
Shardul Thakur in T20 WC Squad: टी20 वर्ल्ड कप के टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग स्क्वाड (Team India Playing Squad) में बड़ा बदलाव किया है. शानदार फॉर्म के चलते गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को ICC Men's T20 World Cup के लिए स्क्वाड के अंतिम 15 में जगह मिली है. इसके साथ ही पहले से चयनित अक्षर पटेल (Akshar Patel) को अब रिज़र्व प्लेयर (Reserve Player) की लिस्ट में शामिल किया गया है.
बताते चलें कि 15 अक्टूबर के पहले T20 World Cup 2021 में हिस्सा लेने वाली के लिए सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों के बारे में जानकारी ICC को देनी थी. जिसके चलते निश्चित तिथि के दो दिन पहले टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड में बदलाव करते हुए आईसीसी को जानकारी दे दी है.
ऐसा निर्णय उस समय लिया गया जब टीम इंडिया का आलराउंडर हार्दिक पंड्या संशय की स्थिति में है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अभी पूरी तरह से फिट नहीं है. IPL 2021 में भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में पंड्या को लेकर संशय बना हुआ था. लेकिन अब अंतिम 15 में शार्दुल ठाकुर का चयन किया गया है.
ये है टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
ये हैं रिजर्व प्लेयर
श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल
ये खिलाड़ी बबल का हिस्सा होंगे
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसी के साथ एक बड़ा फैसला भी किया है, टीम इंडिया के इस स्क्वॉड के साथ कुछ अन्य खिलाड़ी भी हैं जो बबल का हिस्सा बनेंगे. और ट्रेनिंग के दौरान साथ रहेंगे. जिनमें आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमान मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शहबाज़ अहमद, के. गौथम शामिल हैं.