IND Vs AFG, T20 WC: सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार, टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया
IND Vs AFG, T20 WC Live: भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है.
IND vs AFG, T20 WC 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच अबू धाबी में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैंसला लिया है. भारत ने तेज शुरुआत करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए हैं. अफगानिस्तान के सामने भारत ने 211 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में अफगानिस्तान 7 विकेट गवांते हुए 20 ओवर में 144 रन बना सकी और टीम इंडिया ने इस मैच को 66 रनों से जीत लिया. भारत की ओर से मोहम्मद शमी के खाते में 3 विकेट आए. हार्दिक पंड्या (35) और ऋषभ पंत (27) रन बनाए हैं. इसके पहले आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 74 एवं केएल राहुल ने 69 रन बनाएं हैं.
सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार
इस मैच में मिली जीत के साथ ही भारत को अब अपने बचे हुए दोनों मैचों में भी जीत हासिल करनी होगी. अगर ऐसा होता है तो भारत के 6 अंक होंगे. इस स्थिति में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को दूसरी टीमों के बीच होने वाले मुकाबले खासकर न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. भारत को दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराए. इसके बाद भारत नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल कर अपना नेट रन न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों से बेहतर कर ले. इस स्थिति में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
आज का मैच जीतने के पहले भारतीय टीम ने अपने पिछले दोनों मुकाबले गंवाए हैं, ऐसे में उसके लिए आगे दो मुकाबला 'करो या मरो' स्थिति वाला होगा. अगर एक में भी टीम इंडिया हारी, तो टी-20 विश्व कप से बाहर हो जाएगी.
टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब टॉप ऑर्डर के सभी चार खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट (SR) कम से कम 140 का रहा हो. इस मैच में रोहित शर्मा ने 157.45 के SR के साथ 74, केएल राहुल ने 143.75 के SR के साथ 69, ऋषभ पंत ने 207.69 के SR के साथ नाबाद 27 और हार्दिक पंड्या ने 269.23 के SR के साथ नाबाद 35 रनों की पारी खेली.