SA vs IND 1st Test Match Kaun Jitega: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच में कौन बनेगा विनर? देखे
South Africa vs India 1st Test Match Kaun Jitega: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन के मैदान पर खेला जा रहा है.;
South Africa vs India 1st Test Match Kaun Jitega: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन के मैदान पर खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतते हुए बॉलिंग का फैसला किया है. इतिहास गवाह है की अभी तक भारत कभी भी यहां टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो पाया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत मैच जीतने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है.
IND vs SA 1st Test
Date - 26 December - 30 dec
Time - 1.30 PM
Venue - SuperSport Park, Centurion
Broadcast - Star Sports
Live Streaming - Disney+Hotstar
भारत-दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों के बीच अब तक 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 17 में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है. 15 में भारत को जीत मिली है जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे. लेकिन साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर भारत का रिकॉर्ड बेहतर नहीं है, यहां अब तक टीम ने 23 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें चार ही भारत जीत पाया है जबकि 12 में टीम को हार का सामना करना पड़ा, 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. 2021 में भारत ने सेंचुरियन के मैदान पर ही आखिरी बार साउथ अफ्रीका को हराया था. यहां की पिच उछाल भरी है, बल्लेबाज यहां खूब रन बनाते हैं. इस मैदान पर साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड बेहतर है. टीम ने यहां 28 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 22 में जीत मिली है. तीन मुकाबले हारे हैं जबकि तीन ड्रॉ रहे. टॉस जीतकर यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 13 बार जीत हासिल की है जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 12 मैच जीते हैं.
रिकॉर्ड के अनुसार मैच जीतने के ज्यादा चांस साउथ अफ्रीका के है. लेकिन इन दिनों भारत फॉर्म में है ऐसे में भारत इतनी आसानी से ये मैच साउथ अफ्रीका को नहीं जीतने देगी.
भारत प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरेन, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.