Rinku Singh Net Worth 2023: रिंकू सिंह नेट वर्थ 2023

Net Worth Of Rinku singh, Net Worth Of Rinku Singh 2023: रिंकू सिंह (Rinku Singh) इंडियन टीम के माने जाने खिलाडी है. आज रिंकू सिंह ने एक अलग पहचान बना ली है.;

Update: 2023-11-30 08:16 GMT

Rinku Singh Net Worth 2023

Rinku Singh Networth, Rinku Singh Net Worth 2023: रिंकू सिंह (Rinku Singh) इंडियन टीम के माने जाने खिलाडी है. आज रिंकू सिंह ने एक अलग पहचान बना ली है. देश में रिंकू सिंह के फैंस तेजी से बढ़ रहे है. वही इस खिलाडी का नाम आज हर किसी की जुबान में है. इन दिनों रिंकू सिंह आस्ट्रेलिया के खिलाफ t20 मैच खेल रहे है. यही नहीं पिछले सीजन में KKR की टीम से खेलते हुए IPL में एक ओवर में 5 छक्के जड़कर एक अलग पहचान बना ली थी.

रिंकू सिंह अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मानी जाती है. IPL में तूफानी बलबाजी करते हुए रिंकू सिंह ने तबाही मचाई थी. यही नहीं रिंकू सिंह ने टीम इंडिया में खेलते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड बना रहे है. आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे है की लोग गूगल में Rinku Singh Ki Kamai Kitni Hai, Rinku Singh Ki Saal Me Kamai Kitni Hai, Rinku Singh Ki Net Worth Kitni Hai, Rinku Singh Ki Net Worth 2023 Me Kitni Hai, Rinku Singh NetWorth 2023, Rinku Singh Ki Salana Kamai Kitni Hai कीवर्ड सर्च कर रहे है.

Rinku Singh Net Worth 2023, Rinku Singh Total Net Worth In Hindi, Rinku Singh Net Worth 2023 In Hindi (रिंकू सिंह की नेट वर्थ कितनी है)

रिंकू सिंह की सालाना कमाई 60 से 70 लाख के बीच में है. वहीं उनका नेटवर्थ 6.12 करोड़ रुपये है. IPL में KKR टीम में उनकी जगह मिलने के बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई. रिंकू सिंह को केकेआर की टीम हर मैच खेलने का 4.23 लाख रुपये देती है

Tags:    

Similar News