Aus Vs Eng Playing 11: T20 WC 2022 का 26वां मैच ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड, देखें प्लेइंग 11
Australia Vs England Playing 11 Todays Match: आज ENG Vs AUS के मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है;
Australia Vs England Playing 11: शुक्रवार 28 अक्टूबर यानी आज, टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 13वां दिन, आज की दूसरी पारी में होना है T20 World Cup 2022 का 26वां मैच वो भी ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड के बीच. ये खेल बड़ा रोमांचक होने वाला है. दोनों टीम के बीच कांटे की टक्कर होनी है. मैच के परिणाम के पहले यह बता पाना कि आज का मुकाबला कौन सी टीम जीतेगी यह सिर्फ तुक्का ही हो सकता है.
Super 12 के पहले मैच में Australia New Zealand से 89 रनों से हार गई थी, जबकि England अफ़ग़ानिस्तान के साथ हुए अपने पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीती थी. वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा कर सिर्फ 16.3 ओवर में ही खेल जीत लिया था तो उधर इंग्लैंड अपने दूसरे मैच में आयरलैंड से हार गई थी. आज का मुकबला जीतना दोनों ही टीमों के लिए जरूरी है। जो आज का मैच हारेगा उसका सेमि फाइनल्स तक पहुंचना लगभग नामुमकिन हो सकता है.
- AUS Vs ENG Match Time: यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और 1 बजे सिक्का उछाला जाएगा
- AUS Vs ENG Match Ground: यह खेल मेलर्बन में खेला जाएगा
- Melbourne Pitch Report: इस मैदान की पिच संतुलित है, जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले बॉलिंग करना पसंद करेगी
Australia Vs England Playing 11 Todays Match:
England Playing 11 Todays Match: HC Brook, DJ Malan, AD Hales, MM Ali, SM Curran, LS Livingstone, Ben Stokes, Chris Woakes, Jos Buttler(C), AU Rashid, Mark Wood
Australia Playing 11 Todays Match: AJ Finch(C), David Warner, Tim David, MP Stoinis, MR Marsh, GJ Maxwell, MS Wade, Pat Cummins, Josh Hazlewood, A Zampa, Mitchell Starc