Vivah Me Badha Kyu Aati Hai: जानिए! विवाह में अक्सर बाधा क्यों आती है?

दुनिया में ऐसे कई लोग है जिनकी शादी आसानी से नहीं हो पाती है. कई लोगों की शादी तो पूरी होने के बाद भी अधूरी रह जाती है.;

Update: 2022-09-20 13:19 GMT

दुनिया में ऐसे कई लोग है जिनकी शादी आसानी से नहीं हो पाती है. कई लोगों की शादी तो पूरी होने के बाद भी अधूरी रह जाती है. अक्सर देखा गया है की कई लोगो के विवाह में बाधाएं आती हैं. आपको बता दे की विवाह में बाधा आना कई तरह के नुकशान को बुलावा देता है. बता दे की कई बार ग्रहों के कारण भी अक्सर विवाह में बाधाएं आ जाती हैं.

ये हैं विवाह ना होने के मुख्य कारण

-कई बार कुछ ग्रहों के कारण वैवाहिक जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं.

-कुछ रेखाएं जीवन में दिक्कतें उत्पन्न कर सकती हैं.

-मंगल, बृहस्पति, राहु के निश्चित स्थिति में होने पर विवाह में दिक्कतें आती हैं.

-मंगल, बृहस्पति, राहु ग्रह के सही ना होने पर मनचाहे व्यक्ति से विवाह करने में बाधाएं आती हैं.

-मंगल, बृहस्पति, राहु अगर सप्तम को प्रभावित करें तो भी मनचाहे व्यक्ति से विवाह नहीं हो सकता.

-ऐसी स्थिति में आपको धैर्य धारण करना पड़ेगा.

-मंगल, बृहस्पति या राहु के समस्या या मतभेद बढ़ने की स्थिति में मानसिक जुड़ाव नहीं हो पाता है.

-मंगल, बृहस्पति या राहु खराब होने की स्थिति में इंसान एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तरफ बढ़ने लगता है.

-राहु अगर सप्तम को प्रभावित करता है तो विवाह में धोखा मिलने के योग होते भी हैं.

Tags:    

Similar News