Vastu Tips For Parrots: अगर आपके घर में अचानक बढ़ने लगे तोता की संख्या तो आपके जिंदगी में होगा कुछ ऐसा जिसकी कल्पना आपने नहीं की होगी

Vastu Tips For Parrots: अगर आपके घर में अचानक बढ़ने लगे तोता की संख्या तो आपके जिंदगी में होगा कुछ ऐसा जिसकी कल्पना आपने नहीं की होगी! If the number of parrots starts increasing suddenly in your house, then something will happen in your life which you would not have imagined.;

Update: 2022-06-12 04:38 GMT

Vastu Tips For Parrots

Vastu Tips For Parrots:  अगर आपके घर में पक्षी आते है तो उनको लेकर कई मान्यताये भी है. कहा जाता है की यदि आपके घर में अचानक से बहुत सारे तोता आ जाए तो आपको पैसे मिलना तय है. यही नहीं पक्षियों से जुड़ी कई मान्यताये भी होती है. कहा जाता है की पशु-पक्षी के ऊपर भगवान का वास होता है. पशु-पक्षी के आगमन से आपको तुरंत लाभ प्राप्त होता है. 

ये भी मान्यता है की तोते के अलावा यदि आप गाय, कुत्ते और बकरी को रोटी खिलाते है. उन्हें पानी पिलाने में पुण्य की प्राप्ति होती है. मां सरस्वती हंस पर विराजमान हैं. विष्णु जी का वाहन गरुड़ माना गया है. 

यही नहीं उल्लू लक्ष्मी जी का वाहन कहलाता है. कहा जाता है की उल्लू में लक्ष्मी वास होता है तो अचानक से धनलाभ होता है. घर पर किसी मेहमान के आगमन का भी संकेत है. यदि आपको अपने घर में कौवा दिखाई दे तो इसे भी मेहमान के आगमन का संकेत माना गया है. 

Tags:    

Similar News