Sparrow Birds Nest Vastu Tips: अगर आपके घर में बहुत सारे गौरेया और कबूतर ने बना लिया है घोंसला तो होगा कुछ ऐसा जिसकी कल्पना आने नहीं की होगी

Sparrow Birds Nest Vastu Tips: अगर आपके घर में बहुत सारे गौरेया और कबूतर ने बना लिया है घोंसला तो होगा कुछ ऐसा जिसकी कल्पना आने नहीं की होगी !If many sparrows and pigeons have made a nest in your house, then something will happen which would not have been imagined

Update: 2022-06-12 07:38 GMT

Sparrow Birds Nest Vastu Tips: आपने अक्सर देखा होगा की आपके घर के बाहर या घर के छत और स्थान में चिड़िया अक्सर घोसला बना लेती है.  वास्तु शास्त्र में चिड़िया का घर में घोंसला बनाने को लेकर कई तरह के मायने दिए गए है. लेकिन कुछ लोग जब घर में चिड़िया घोंसला बना लेती है तो उसे हटा देते है. लेकिन शास्त्रों में कहा गया है की कभी भी अगर चिड़िया घोसला बनाती है तो उसे हटाना नहीं चाहिए. 

चलिए हम आपको बताते है की घर में गौरैया और कबूतर अगर घोसला बना ले तो क्या होता है

घर में बहुत बार गौरैया और कबूतर ही अपना घोंसला बनाते हैं. कबूतर माँ लक्ष्मी के भक्त माने जाते हैं. उनके निवास से घर में सुख शान्ति आती है.

– गौरैया का घोंसला घर के पूर्वी भाग में बनता है तो मान-सम्मान में वृद्धि होती है. 

– आग्नेय कोण पर घोंसला होने से पुत्र का विवाह शीघ्र होता है.

-दक्षिण दिशा में इसका घोंसला बनाए जाए तो धन की प्राप्ति होती है. दक्षिण-पश्चिम कोण का घोंसला परिवारवालों को दीर्घ आयु देता है.

– उत्तर दिशा और ईशान कोण का घोंसला सुख-सुविधाएं प्रदान करता है.

– ध्यान रहे कि ये घोंसले घर के खुले हुए हिस्से में होने चाहिए. पुराने घरों को देखें तो वहां पेड़, आंगन और बगीचे के साथ बड़ा हिस्सा खुला हुआ रहता है. चिड़ियों का यह घोंसला इन्हीं पेड़ पौंधों बगीचे और खुले हिस्से में होना चाहिए. छत और चारदीवारी वाले हिस्से में इन्हे शुभ नहीं माना जाता है.

Tags:    

Similar News