Shukrawar Ke Upay: पैसो की तंगी से जूझ रहे है तो शुक्रवार के दिन करे ये आसान उपाय, माता लक्ष्मी की कृपा से हो जायेंगे मालामाल

Shukrawar Ke Upay: इन उपायों को करके आप धनवान बन सकते है.;

Update: 2021-12-09 14:57 GMT
ECLGS Scheme
  • whatsapp icon

Shukrawar Ke Upay: आज हर कोई धन-धान्य के लिए चितिंत और परेशान रहता है। उनकी चिंता का उपाय माता लक्ष्मी की उपासना से दूर हो सकती है। दरअसल धन की देवी मां लक्ष्मी की आराधना के लिए शुक्रवार का दिन विशेष होता है। मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करने से जीवन में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती है। इसलिए इस दिन कुछ विशेष उपायों को करके मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है।

लाल रंग है मां को प्रिय

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को लाल वस्त्र, लाल बिंदी, लाल चुनरी और लाल चूड़ियां अर्पित करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसी तरह मां की विशेष कृपा पाने के लिए हाथ में पांच लाल रंग के फूल लेकर माता का ध्यान करें। इसके बाद माता लक्ष्मी को प्रणाम करते हुए उनसे सुख समृद्धि की प्रार्थना करें। इसके बाद इन फूलों को तिजोरी या अलमारी में रख दें।

एक यह भी मान्यता है कि शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इससे धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

इस मंत्र का करे जाप

शुक्रवार के दिन धन प्राप्ति के लिए एक लाल रंग का कपड़ा लें और इसमें सवा किलो साबुत चावल रखें। फिर चावल की पोटली बनाकर उसे हाथ में लेकर ओम श्रीं श्रीये नमः मंत्र की पांच माला जाप करें। फिर इस पोटली को घर की तिजोरी या जिस स्थान पर धन रखते हैं वहां रख दें। कहते हैं कि ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं।

यह उपाय भी लाभकारी

शुक्रवार के दिन शाम के समय गाय के घी का दीपक घर के ईशान कोण में जलाने से पैसों से संबंधित परेशानियां दूर की जा सकती हैं। इस दीपक में थोड़ा सा केसर डालें और रूई की जगह पर लाल रंग के सूती धागे का प्रयोग करें।

शुक्रवार के दिन 7 कुंवारी लड़कियों को घर बुलाकर उन्हें केसर युक्त खीर खिलाने से जल्दी ही धन प्राप्ति होने की मान्यता है।

इससे भी मिल सकता है लाभ

शुक्रवार के दिन एक उपाय ये भी कर सकते हैं; एक पीला कपड़ा लें उसमें पांच पीले रंग की कौड़ी, थोड़ा सा केसर और सिक्के डालें। इन सब को एक कपड़े में बांधकर तिजोरी में या गल्ले में रख दें। ऐसा माना जाता है कि इसके प्रभाव से कुछ ही दिनों में धन संबंधी सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।

Tags:    

Similar News