Shani Vakri Date Time 2023: 17 जून से शुरू होगी शनि की उल्टी चाल, इन 4 राशि को कर देगी मालामाल और ये होंगे कंगाल
Shani ki vakri chaal effect 2023: शनि ग्रह 17 जून से उल्टी चाल चलने जा रहे है. 17 जून 2023 को रात्रि 10:56 मिनट से शनि उल्टी चाल चलने लगेगा.;
Shani Vakri 2023, shani ki vakri chal, Shani Retrograde Date Time 2023: शनि ग्रह 17 जून से उल्टी चाल चलने जा रहे है. 17 जून 2023 को रात्रि 10:56 मिनट से शनि उल्टी चाल चलने लगेगा. इसका असर 4 नवंबर तक रहेगा. शनि की चाल के परिवर्तन के कारण 4 राशियों के भाग्य खुलने वाले है. वही कुछ लोग कंगाल भी होंगे.
ये है वो 4 राशियां Vakri Shani ka Rashiyon par Prabhav, Shani Vakri Date Time 2023, Shani Vakri 2023 Effects
सिंह राशि: यदि आपकी राशि सिंह है तो आपकी मौज होने जा रही है. बता दे की कुंडली के 7वें भाव में शनि की उल्टी चाल के चलते पैसे बढ़ जायेंगे. यही नहीं सभी रुके हुए कार्य होंगे। यदि आप बिजनेस मैन है तो व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा हैं तो वेतनवृद्धि होगी. छात्र हैं तो 100% सफलता मिलेगी.
धनु राशि: यदि आपकी धनु राशि है तो तो आपके कुंडली के तीसरे भाव में शनि की उल्टी चाल के चलते सफलता मिलेगा। सभी का साथ मिलेगा. अचानक धन लाभ भी प्राप्त होगा. बिजनेस में तेजी से मेहनत करने पर फल मिलेगा. कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे.
मकर राशि: यदि आपकी मकर राशि है तो आपके लिए खुशखबरी है. आपकी कुंडली के दूसरे भाव में शनि की उल्टी चाल के चलते अचानक धन मिलेगा. मकर राशि में शनि के चलते प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के योग बनेंगे। बिजनेस में अच्छी खासी कमाई होगी।
मीन राशि: शनि की उल्टी चाल के चलते नौकरी में सहयोग मिलेगा. व्यापार भी बढ़ेगा और मुनाफा कमाना में आप कामयाब होंगे। हालांकि सेहत का ध्यान रखना होगा.