Sawan Mein Kadhi Kyu Nahi Khate: सावन में खाते है कढ़ी, तो खबर पढ उड़ जाएंगे रोंगटे?
sawan mein kadhi kyon nahin khate: सावन का महीना शुरू हो चुका है. इन दिनों बहुत सी चीज़े है जो नहीं करनी चाहिए।;
Sawan Mein Kadhi Kyu Nahi Khate: सावन का महीना शुरू हो चुका है. इन दिनों बहुत सी चीज़े है जो नहीं करनी चाहिए। इसके बावजूद कुछ लोग गलतिया करते है और शंकर जी के क्रोध का शिकार हो जाते है. दरअसल गूगल में इन दिनों तेजी से Sawan Mein Kadhi Kyu Nahi Khani Chahiye, Sawan Mein Kadhi Kyu Nahi Khate Hai, Sawan Me Kadhi Kyu Nahi Khaya Jata Hai, sawan mein kadhi kyon nahin khate, sawan mai kadi kyu nahi khate कीवर्ड्स सर्च किये जा रहे है. जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे है.
इसलिए नहीं करते कढ़ी का सेवन?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव पर सावन के महीने में कच्चा दूध चढ़ाया जाता है. ऐसे में इसे पीना वर्जित है. वैज्ञानिक पहलू भी बताया गया है. इस मौसम में कई अनचाही घास उग आती है. उन पर कई तरह के कीड़े मकोड़े भी रहते हैं. माना जाता है कि गाय भैंस सावन में ऐसी ही घास चरती है. जिसका असर उनके दूध पर भी पड़ता है. ये दूध सेहत के लिए फायदेमंद नहीं होता.
सावन मास में दूध दही और उनसे बनने वाली चीजें जैसे कढ़ी, रायता आदि का सेवन करना वर्जित बताया है। इसका नकारात्मक प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ता है।